ETV Bharat / state

Budaun News: डीपीआरओ ने गो संरक्षण केंद्र में अव्यवस्था मिलने पर केयर टेकर को हटाया - गोशाला संचालन में मनमानी

Budaun News: जनपद के गो संरक्षण केंद्र वीरमपुर-भदेली में अव्यवस्था की शिकायत पर डीपीआरओ श्रेया मिश्रा के नेतृत्व में जांच की गई. गोशाला में जांच के बाद लापरवाही मिलने पर केयर टेकर को हटा दिया गया.

श्रेया मिश्रा
श्रेया मिश्रा
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 10:57 PM IST

बदायूंः जनपद में बजरंग दल के जिला अध्यक्ष ने गो संरक्षण केंद्र वीरमपुर-भदेली में व्याप्त अव्यवस्थाओं की शिकायत की. गुरुवार की सुबह डीपीआरओ श्रेया मिश्रा, सीवीओ डॉ निरंकार सिंह समेत नायब तहसीलदार आनंद कुमार भूषण गोशाला में जांच करने पहुंच गए. यहां अधिकारियों ने बारीकी से सभी पहलुओं पर जांच की. अधिकारियों की प्रारंभिक जांच में एनजीओ संचालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है.

वहीं, जांच के दौरान डीपीआरओ ने एनजीओ संचालक पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया. साथ ही केयर टेकर सोनू को भी हटा दिया. चिकित्सकों के पैनल से वहां पाए गए मृत पशुओं का पीएम कराया गया. जिसमें पशुओं के मृत्यु का कारण बीमारी बताया गया है. निराश्रित पशुओं को दिक्कत न हो इसके लिए शासन स्तर से निरंतर दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं. लेकिन जिम्मेदार नौकरशाही की सेहत पर इसका कोई प्रभाव नहीं है. कागजों में गो संरक्षण केंद्र एक दम व्यवस्थित एवं विधिवत संचालित दिखाए जा रहे हैं. जबकि मौके की स्थिति बिल्कुल अलग है.

बुधवार को बजरंग दल के जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता को ग्रामीणों गोशाला में कई पशुओं के भूख और ठंड से मरने की जानकारी दी थी. सूचना पर पहुंचे पंकज गुप्ता ने जिम्मेदार अधिकारियों से अव्यवस्थाओं की शिकायत की. मामला मीडिया में सुर्खियां बन गया. इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेकर गुरूवार की सुबह 10 बजे ही गोशाला पहुंच गए. यहां गौशाला में सभी पहलुओं पर जांच की गई. डीपीआरओ और तहसीलदार ने गायों के रखरखाव के साथ ही चारा और पानी की व्यवस्थाओं को भी देखा. सीवीओ डॉ निरंकार सिंह ने चिकित्सकों को पशुओं का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करने को कहा. इसके अलावा डीपीआरओ श्रेया मिश्रा ने बताया कि एनजीओ संचालक की लापरवाही सामने आई है. पशुओं के रखरखाव में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी. उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बजरंग दल के जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने गोशाला संचालन में मनमानी करने वाले एनजीओ संचालक अवधेश कुमार गोला के खिलाफ तहरीर दी है. आरोप है कि एनजीओ संचालक ने गोवंशीय पशुओं के संरक्षण को लेकर उदासीन रवैया अपनाया है. साथ ही मृत पशुओं की अंत्येष्टि भी ठीक से नहीं की है.

यह भी पढ़ें- प्रवीण तोगड़िया बोले, देश आज जिहादी इस्लाम से असुरक्षित

बदायूंः जनपद में बजरंग दल के जिला अध्यक्ष ने गो संरक्षण केंद्र वीरमपुर-भदेली में व्याप्त अव्यवस्थाओं की शिकायत की. गुरुवार की सुबह डीपीआरओ श्रेया मिश्रा, सीवीओ डॉ निरंकार सिंह समेत नायब तहसीलदार आनंद कुमार भूषण गोशाला में जांच करने पहुंच गए. यहां अधिकारियों ने बारीकी से सभी पहलुओं पर जांच की. अधिकारियों की प्रारंभिक जांच में एनजीओ संचालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है.

वहीं, जांच के दौरान डीपीआरओ ने एनजीओ संचालक पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया. साथ ही केयर टेकर सोनू को भी हटा दिया. चिकित्सकों के पैनल से वहां पाए गए मृत पशुओं का पीएम कराया गया. जिसमें पशुओं के मृत्यु का कारण बीमारी बताया गया है. निराश्रित पशुओं को दिक्कत न हो इसके लिए शासन स्तर से निरंतर दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं. लेकिन जिम्मेदार नौकरशाही की सेहत पर इसका कोई प्रभाव नहीं है. कागजों में गो संरक्षण केंद्र एक दम व्यवस्थित एवं विधिवत संचालित दिखाए जा रहे हैं. जबकि मौके की स्थिति बिल्कुल अलग है.

बुधवार को बजरंग दल के जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता को ग्रामीणों गोशाला में कई पशुओं के भूख और ठंड से मरने की जानकारी दी थी. सूचना पर पहुंचे पंकज गुप्ता ने जिम्मेदार अधिकारियों से अव्यवस्थाओं की शिकायत की. मामला मीडिया में सुर्खियां बन गया. इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेकर गुरूवार की सुबह 10 बजे ही गोशाला पहुंच गए. यहां गौशाला में सभी पहलुओं पर जांच की गई. डीपीआरओ और तहसीलदार ने गायों के रखरखाव के साथ ही चारा और पानी की व्यवस्थाओं को भी देखा. सीवीओ डॉ निरंकार सिंह ने चिकित्सकों को पशुओं का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करने को कहा. इसके अलावा डीपीआरओ श्रेया मिश्रा ने बताया कि एनजीओ संचालक की लापरवाही सामने आई है. पशुओं के रखरखाव में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी. उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बजरंग दल के जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने गोशाला संचालन में मनमानी करने वाले एनजीओ संचालक अवधेश कुमार गोला के खिलाफ तहरीर दी है. आरोप है कि एनजीओ संचालक ने गोवंशीय पशुओं के संरक्षण को लेकर उदासीन रवैया अपनाया है. साथ ही मृत पशुओं की अंत्येष्टि भी ठीक से नहीं की है.

यह भी पढ़ें- प्रवीण तोगड़िया बोले, देश आज जिहादी इस्लाम से असुरक्षित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.