बदायूं: जिले के इस्लामनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार को पुरानी रंजिश (old enmity) में चाचा और भतीजे को चार पहिया वाहन से रौंदकर हत्या (murder) कर दी गई. इतना ही नहीं हत्यारों ने टक्कर से घायल चाचा और भतीजे के हाथ-पैर भी धारदार हथियार से काट दिए. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्यारोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. मृतक चाचा रिटायर्ड फौजी और भाजापा के मंडल अध्यक्ष थे. एक ही परिवार के सदस्यों के डबल मर्डर (double murder) से इलाके में सनसनी का माहौल है.
गुरुवार को थाना इस्लामनगर क्षेत्र स्थित चिचैटा अलीपुर गांव निवासी पूर्व फौजी (ex-serviceman murder) आर्येंद्र सिंह उर्फ बबलू अपने भतीजे गौरव के साथ बाइक से इस्लामनगर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान कंधरपुर और लभारी गांव के बीच पहले से घात लगाए बैठे कार सवार आरोपियों ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. जब वो सड़क पर गिर गए तब उन्होंने पूर्व फौजी और उनके भतीजे पर कार चढ़ा दी. परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने घायलों के हाथ-पैर भी काट दिए और घटनास्थल से फरार हो गए. हालांकि, सूचना पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए बरेली लेकर गए, जहां इलाज के दौरान पूर्व फौजी आर्येंद्र सिंह और भतीजे गौरव ने दम तोड़ दिया. पुलिस प्रकरण में परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शुक्रवार को दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक आर्येंद्र पूर्व फौजी भाजपा सैनिक प्रकोष्ट के मण्डल अध्यक्ष थे.
इसे भी पढ़ें-श्रमिक की गला दबाकर हत्या, कई दिन बाद टॉयलेट में मिली लाश
एसएसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि इस्लामनगर क्षेत्र में दो लोगों की गाड़ी से टक्कर मार कर हत्या कर दी गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया है और दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.