बदायूंः जिला अस्पताल में मरीज से मिलने आये एक वकील को डॉक्टर रिश्म अग्रवाल ने थप्पड़ मार दिया. बताया जा रहा कि वकील अपने मरीज से मिलने जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में पहुंचा था.
बताया जा रहा है कि वकील का मरीज उसको वार्ड में नहीं मिला. इसपर वकील ने डॉक्टर से पूछा. डॉक्टर और उसमें कहासुनी हो गई और डॉक्टर ने अपना आपा खो दिया और उसको थप्पड़ मार दिया. इसके बाद वकील वहां से निकल गया. सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस फोर्स मौके पर आ गई. उन्होंने डॉक्टर से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. इसके बाद जिला अस्पताल में पीएसी बल को भी बुला लिया गया.
मामला संज्ञान में आया है. एक व्यक्ति और डॉक्टर से कहासुनी की बात सामने आई है. मामले की जांच कराई जाएगी और अगर डॉक्टर की गलती सामने आएगी, तो उसके खिलाफ कारवाई की जाएगी.
-सुकुमार अग्रवाल, सीएमएस