बदायूंः अब स्कूल वाहनों के मानक पूरे नहीं होने पर सख्त कदम उठाए जाएंगे. इसके लिए अब डेली चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. स्कूल वाहनों का अगर फिटनेस 8 मार्च तक नहीं कराया गया तो उन गाड़ियों को सीज कर दिया जाएगा. वाहनों में बच्चों की बैठने की क्षमता कितनी है और कितने बच्चे बैठ रहे हैं इस पर भी निगरानी होगी.
मानक नहीं पूरे होने पर सीज होंगे स्कूल वाहन
स्कूल वाहनों में आग से बचाव का इंतजाम भी करना होगा, क्योंकि अब इसकी भी चेकिंग की जाएगी. कोई वाहन जिसका फिटनेस खत्म हो गया है और बगैर फिटनेट करवाए रोड पर चलते पाय गया तो उस पर कठोर कार्रवाई होगी. ऐसी गाड़ियों को सीज भी किया जा सकता है.
यह भी पढ़ेंः-बदायूं: थाना परिसर में भाजपा नेता ने की गाली-गलौच, वीडियो वायरल
डीएम साहब ने आदेश दिया है कि जो भी स्कूल वाहन मानक पूरे नहीं करते हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाय. स्कूल के प्रबंधक अपनी गाड़ी का फिटनेस 8 मार्च तक नहीं कराएंगे तो उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अब रोजाना चेकिंग अभियान चलाया जाएगा, ताकि ऐसे वाहनों पर शिकंजा कसा जा सके.
-एन.सी. शर्मा, एआरटीओ