ETV Bharat / state

बदायूं: लोन पास करने में आनाकानी पर डीएम ने बैंक अफसरों को फटकारा - कोविड-19

बदायूं में गुरुवार को डीएम ने बैंकरों की मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने लोन में देरी करने वाले बैंकरों को फटकार लगाई. साथ ही उन्हें जल्द लोन रिलीज करने के आदेश दिए.

बैठक करते डीएम.
बैठक करते डीएम.
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 9:11 AM IST

बदायूं: डीएम कुमार प्रशान्त की अध्यक्षता में गुरुवार को जनपद स्तरीय ग्रामीण सलाहकार समिति और जनपद स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत, एलडीएम परमवीर सिंह, जीएम डीआईसी जैस्मिन और अन्य सम्बंधित अधिकारी व बैंकर्स मौजूद रहें.

सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत लोन लम्बे समय से बैंकों में लंबित पड़ी हुई हैं. डीएम ने ऐसे बैंक प्रबंधक जो लोन पत्रावलियों को बिना वजह स्वीकार नहीं कर रहे हैं, उनकी कड़ी फटकार लगाते हुए लापरवाह बैंक प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. बैठक में डीएम कुमार प्रशान्त ने बैंक प्रबंधकों को निर्देश देते हुए कहा कि आवेदकों को बिना वजह परेशान न किया जाए. लंबित पत्रावली को प्राथमिकता के तौर पर निस्तारित किया जाए. आंकड़े सही तरह दर्शाए जाएं. लापरवाह बैंक प्रबंधकों को उनके हेड ऑफिस को कार्रवाई के लिए लिखा जाए. यदि किसी कारणवश उनकी पत्रावली निरस्त कर दी जाती है, तो उसका निरस्त होने के कारण स्पष्ट कर उसे अवगत कराया जाए.


मौके पर डीएम ने एलडीएम को निर्देश दिया कि बैंकों से लंबित पत्रावली के संबंध में निरंतर चर्चा करें. जरूरतमंदों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत अधिक से अधिक ऋण उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने निर्देश दिया कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए बैंक अधिकारी और कर्मचारी मास्क, हैण्ड ग्लब्स और सैनिटाइजर का प्रयोग करें.

बदायूं: डीएम कुमार प्रशान्त की अध्यक्षता में गुरुवार को जनपद स्तरीय ग्रामीण सलाहकार समिति और जनपद स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत, एलडीएम परमवीर सिंह, जीएम डीआईसी जैस्मिन और अन्य सम्बंधित अधिकारी व बैंकर्स मौजूद रहें.

सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत लोन लम्बे समय से बैंकों में लंबित पड़ी हुई हैं. डीएम ने ऐसे बैंक प्रबंधक जो लोन पत्रावलियों को बिना वजह स्वीकार नहीं कर रहे हैं, उनकी कड़ी फटकार लगाते हुए लापरवाह बैंक प्रबंधकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. बैठक में डीएम कुमार प्रशान्त ने बैंक प्रबंधकों को निर्देश देते हुए कहा कि आवेदकों को बिना वजह परेशान न किया जाए. लंबित पत्रावली को प्राथमिकता के तौर पर निस्तारित किया जाए. आंकड़े सही तरह दर्शाए जाएं. लापरवाह बैंक प्रबंधकों को उनके हेड ऑफिस को कार्रवाई के लिए लिखा जाए. यदि किसी कारणवश उनकी पत्रावली निरस्त कर दी जाती है, तो उसका निरस्त होने के कारण स्पष्ट कर उसे अवगत कराया जाए.


मौके पर डीएम ने एलडीएम को निर्देश दिया कि बैंकों से लंबित पत्रावली के संबंध में निरंतर चर्चा करें. जरूरतमंदों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत अधिक से अधिक ऋण उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने निर्देश दिया कि कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए बैंक अधिकारी और कर्मचारी मास्क, हैण्ड ग्लब्स और सैनिटाइजर का प्रयोग करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.