ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग में निकला घोटाले का जिन्न, वीडियो वायरल के बाद जांच शुरू - बदायूं समाचार

यूपी के बदायूं में जिला स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. भ्रष्टाचार से संबंधित एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसको संज्ञान में लेते हुए डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं.

बदायूं स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार
बदायूं स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 12:58 PM IST

बदायूं: जिला स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के मामले का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं. जिलाधिकारी के इस कदम के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

वीडियो वायरल.
जानें पूरा मामला
स्वास्थ्य विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में डीपीएम और सीएमओ की फोन पर बात हो रही है, जिसमें माल सप्लाई के कमीशन को लेकर बात की जा रही है. वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप है. यह मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. मामला जिला अधिकारी दीपा रंजन के संज्ञान में आने के बाद पूरे मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश उनकी तरफ से दे दिए गए हैं. साथ ही 7 दिनों में जांच रिपोर्ट मांगी गई है. जिलाधिकारी के इस कदम के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. मामले की जांच सीडीओ निशा अनंत और एडीएम राजस्व नरेंद्र बहादुर सिंह को दी गई है.
इसे भी पढ़ें- जहरीली शराब कांडः SSP ने थाना प्रभारी और दारोगा सहित 2 सिपाहियों को किया निलंबित


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की कलई खोलता नजर आ रहा है. जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए पूरे मामले पर जांच बैठा दी है. वीडियो में गुजरात की एक कंपनी के कर्मचारी सेनेटरी नैपकिन सप्लाई करने को लेकर डीपीएम से डील कर रहे हैं, जिसमें कमीशन की बात भी की जा रही है. वीडियो को देखकर लगता है कि यह कंपनी के कर्मचारियों द्वारा ही बनाया गया है. जिले में यह चर्चा का विषय बना हुआ है.

बदायूं: जिला स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के मामले का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं. जिलाधिकारी के इस कदम के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

वीडियो वायरल.
जानें पूरा मामला
स्वास्थ्य विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में डीपीएम और सीएमओ की फोन पर बात हो रही है, जिसमें माल सप्लाई के कमीशन को लेकर बात की जा रही है. वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप है. यह मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. मामला जिला अधिकारी दीपा रंजन के संज्ञान में आने के बाद पूरे मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश उनकी तरफ से दे दिए गए हैं. साथ ही 7 दिनों में जांच रिपोर्ट मांगी गई है. जिलाधिकारी के इस कदम के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. मामले की जांच सीडीओ निशा अनंत और एडीएम राजस्व नरेंद्र बहादुर सिंह को दी गई है.
इसे भी पढ़ें- जहरीली शराब कांडः SSP ने थाना प्रभारी और दारोगा सहित 2 सिपाहियों को किया निलंबित


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की कलई खोलता नजर आ रहा है. जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए पूरे मामले पर जांच बैठा दी है. वीडियो में गुजरात की एक कंपनी के कर्मचारी सेनेटरी नैपकिन सप्लाई करने को लेकर डीपीएम से डील कर रहे हैं, जिसमें कमीशन की बात भी की जा रही है. वीडियो को देखकर लगता है कि यह कंपनी के कर्मचारियों द्वारा ही बनाया गया है. जिले में यह चर्चा का विषय बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.