बदायूं: जिले में मलेरिया से हर साल कई लोगों की मौत हो जाती है. इसलिए इस बार जिला प्रशासन सजग हो गया है. इसी क्रम में शनिवार को डीएम ने सीएमओ के साथ मीटिंग की और सख्त निर्देश दिए.
बैठक के दौरान डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि ऐसे लैब टेक्नीशियन, जो मलेरिया की स्लाइड बनाना नहीं जानते उनको बिना नोटिस दिए उनकी सेवाएं समाप्त करें. कोरोनाकाल में लापरवाही करने वालों को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने सीएमओ यशपाल सिंह, एमओआईसी और अन्य डॉक्टरों के साथ जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की. उन्होंने पाया कि जननी सुरक्षा योजना अन्तर्गत विकासखण्ड जगत की स्थिति बहुत खराब है. इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए इसको बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने निर्देश दिए कि जगत ब्लॉक के गांव उपरैला और गुलड़िया, आसफपुर विकासखण्ड के ग्राम फैजगंज बेहटा और दबतौरी के स्वास्थ्य उपकेन्द्रों का सीएमओ निरीक्षण करें.
एमओआईसी उसावां ने बताया कि वहां लैब टेक्नीशियन ने लिखित रूप से स्पष्ट किया है कि वह स्लाइड बनाना नहीं जानता है. डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि ऐसे एलटी जो मलेरिया की स्लाइड बनाना नहीं जानते हैं, उनको बिना कोई नोटिस दिए उनकी सेवाएं समाप्त की जाएं. उन्होंने निर्देश दिए कि जननी सुरक्षा योजना एवं मलेरिया स्लाइड में जहां स्थिति खराब है. वहां कार्य में सुधार लाएं.