बदायूं: वैसे तो जनपद के जिला अस्पताल को लेकर आए दिन कोई न कोई शिकायत आती है लेकिन 2019 के अंत में जिला अस्पताल को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. वर्ष 2019 में जिला अस्पताल बदायूं के नेत्र विभाग को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के मामले में पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान मिला है.
मोतियाबिंद ऑपरेशन में रहा अव्वल
- बदायूं जिला अस्पताल आए दिन अव्यवस्था को लेकर चर्चा में रहता था.
- जिला अस्पताल में बने नेत्र विभाग को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के मामले में तीसरा स्थान मिला है.
- प्रदेश में तीसरा स्थान मिलने पर डॉक्टर से लेकर कर्मचारी बहुत खुश हैं.
- 2019 में अस्पताल में मोतियाबिंद के तीन हजार सात सौ तेरह ऑपरेशन किये गए हैं.
इसे भी पढ़ें - अस्पताल में संचालित हो रहे रैन बसेरों का डीएम ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश
ये बहुत खुशी की बात है कि मोतियाबिंद के ऑपरेशन के मामले पर हमें यूपी में तीसरा स्थान मिला है. हम लोगों की बेहतर इलाज के हमेशा तैयार रहते हैं और हमारे डॉक्टर काफी मेहनत कर रहे हैं. यही कारण है कि हमने ऑपरेशन के मामले में यूपी में तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
- बीबी पुष्कर, सीएमएस, जिला अस्पताल, बदायूं