बदायूं: बदायूं जिला पूरी तरह कोरोना मुक्त हो चुका है. ऐसे में कई दिनों से बंद बाजार एक फिर खुल सकते हैं. बाजार कुछ शर्तों के साथ खुल सकते हैं, जैसे कि ज्वेलरी की दुकान, कपड़े की दुकान और अन्य दुकानें खुल सकती हैं. इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने बाजार खोलने का प्लान बनाना शुरू कर दिया है.
नए प्लान के तहत कपड़े की दुकानें दो दिन, ज्वेलरी की दुकान दो दिन, इसी तरीके से अन्य दुकानें भी खुल सकती हैं. इस दौरान यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य होगा. जिला प्रशासन ने इसके लिए मीटिंग भी की थी और उसी बैठक में इस प्लान पर चर्चा की गई.
जिला प्रशासन ने दुकानें खोलने का प्लान तैयार किया है. कुछ दुकानें दो-दो दिन खुल सकती हैं. फर्नीचर, साइकिल, कपड़े की दुकान खोलने की योजना बनाई गई है. अभी राज्य सरकार की गाइडलाइन नहीं आई है. राज्य सरकार की गाइडलाइन आने के बाद दोनों का मिलान किया जाएगा. उसके बाद ही इस प्लान को लागू किया जाएगा.
- कुमार प्रशान्त, डीएम