ETV Bharat / state

बदायूं: सांप के डसने से दो सगे भाइयों की मौत - breaking news

यूपी के बदायूं में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां सांप के डसने से दो सगे भाइयों की मौत है. मृतक के पिता सुरेश बाबू का कहना है कि हमने अपने बच्चों को सभी जगह दिखाया, लेकिन कोई बचा नहीं सका.

सांप के डसने से दो सगे भाइयों की मौत.
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 11:01 AM IST

बदायूं: तहसील बिसौली ब्लॉक बजीरगंज के गांव हतरा में सर्प के डसने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई. घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई. मृतक भाइयों में रितिक नौ साल जबकि आदित्य सात साल का था. सांप के डसने के बाद पिता सुरेश बाबू शर्मा अपने दोनों बच्चों को बजीरगंज अस्पताल ले गए. वहां से मना होने के बाद परेशान पिता बदायूं जिला अस्पताल पहुंचा, जब वहां भी समाधान नहीं निकला तो पीलीभीत में एक बड़े सपेरे को दिखाया, लेकिन सांप के काटे दोनों बच्चों को बचाया नहीं जा सका.

सांप के डसने से दो सगे भाइयों की मौत.

पढ़े:- आगरा: सपेरों की बस्ती में 'शिक्षा' की बीन

  • बदायूं में सांप के डसने से दो सगे भाइयों की मौत.
  • तहसील बिसौली ब्लॉक बजीरगंज के गांव हतरा की घटना.
  • दो सगे भाइयों में रितिक नौ साल, जबकि आदित्य सात साल का था.
  • अपने दोनों बच्चों को बचाने के लिए पिता सुरेश बाबू ने तमाम कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुए.
  • दोनों बच्चों की मौत की खबर से इलाके में अफरातफरी मच गई.

मैंने अपने दोनों बच्चों को बचाने के लिए डॉक्टर से लेकर सपेरों तक को दिखाया, लेकिन मेरे बच्चों को कोई बचा नहीं सका. मेरा एक बेटा नौ साल का जबकि दूसरा सात साल का था.
-सुरेश बाबू, मृतक बच्चों के पिता

बदायूं: तहसील बिसौली ब्लॉक बजीरगंज के गांव हतरा में सर्प के डसने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई. घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई. मृतक भाइयों में रितिक नौ साल जबकि आदित्य सात साल का था. सांप के डसने के बाद पिता सुरेश बाबू शर्मा अपने दोनों बच्चों को बजीरगंज अस्पताल ले गए. वहां से मना होने के बाद परेशान पिता बदायूं जिला अस्पताल पहुंचा, जब वहां भी समाधान नहीं निकला तो पीलीभीत में एक बड़े सपेरे को दिखाया, लेकिन सांप के काटे दोनों बच्चों को बचाया नहीं जा सका.

सांप के डसने से दो सगे भाइयों की मौत.

पढ़े:- आगरा: सपेरों की बस्ती में 'शिक्षा' की बीन

  • बदायूं में सांप के डसने से दो सगे भाइयों की मौत.
  • तहसील बिसौली ब्लॉक बजीरगंज के गांव हतरा की घटना.
  • दो सगे भाइयों में रितिक नौ साल, जबकि आदित्य सात साल का था.
  • अपने दोनों बच्चों को बचाने के लिए पिता सुरेश बाबू ने तमाम कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुए.
  • दोनों बच्चों की मौत की खबर से इलाके में अफरातफरी मच गई.

मैंने अपने दोनों बच्चों को बचाने के लिए डॉक्टर से लेकर सपेरों तक को दिखाया, लेकिन मेरे बच्चों को कोई बचा नहीं सका. मेरा एक बेटा नौ साल का जबकि दूसरा सात साल का था.
-सुरेश बाबू, मृतक बच्चों के पिता

Intro:बदायूँ तहसील बिसौली के गाँव ब्लाक बजीरगंज के गाँव हतरा मे एक परिवार मे सर्प के डसने से दो सगे भाई किशोरों की मौत।
सर्प के डसने के बाद जहां-तहां उपचार के लिए घूमता रहा वेवश,लाचार पिता
-दोनो भाई एक ही चारपाई पर साथ सो रहे थे...बीती रात 2 बजे के आसपास सांप ने डस लिया दोनों सगे भाइयों को।
पूरे गाँव मे यह सुनकर अफरा तफरी मच गई Body:बदायूँ तहसील बिसौली ब्लाक बजीरगंज के गाँव हतरा में सर्प के डसने से दो सगे भाईयों की मौत हो गई। दो सगे भाईयों के नाम रितिक 9 बर्ष का है और आदित्य 7 बर्ष का है पिता का नाम सुरेश बाबू शर्मा अपने बेटो को सपेरे के इलाज के बाद भी नहीं बचा बल्कि उन्होंने पहले बजीरगंज अस्पताल मे दिखाया उसके बहा मने कर दिया उसके बाद बदायूँ अस्पताल बहा भी मना कर दिया उसके बाद बरेली दिखाया बहा भी मना कर दिया फिर पीलीभीत ले गये बहा भी मना कर दिया फिर एक बहुत बडे सपेरे के पास ले गये बहा भी मना कर दिया फिर उसके बाद अपने घर आए जब घर ला रहे थे तव न बचने की खबर सुनने के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई दोनों बच्चों को देखने के लिए लोगों की भीड लग गई मृतक बच्चों को दफनाने को मरगट ले गये जहां भी देखने वालो का आना जाना लगा रहा।Conclusion:पिता अपने दोनों बेटो को सभी जगह सही करवाने के लिय घूमता रहा पर दो बेटो मे से एक भी नही बचा पिता लाचार होकर घर लौट आया और दो सगे भाईयों के नाम रितिक 9 बर्ष का है और आदित्य 7 बर्ष का है पिता का नाम सुरेश बाबू शर्मा अपने बेटो को सपेरे के इलाज के बाद भी नहीं बचा बल्कि उन्होंने पहले बजीरगंज अस्पताल मे दिखाया उसके बाद जहाँ बहा मना कर दिया कि अपने घर ले जाओ

बाइट , मृतक के पिता
अन्य बिजबुल

Reporter Etv Bharat News Bisouli
Shiv om hari mishra
Mo.no. 6395351835
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.