ETV Bharat / state

बदायूं: फंदे से लटकता मिला ड्राइवर का शव, एसडीएम पर लगे गंभीर आरोप

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एसडीएम के ड्राइवर का सरकारी आवास में शव मिलने का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों ने एसडीएम पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला एसडीएम के ड्राइवर का शव

जानकारी देता मृतक का भाई.
जानकारी देता मृतक का भाई.
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 2:42 AM IST

बदायूं: जिले के दातागंज तहसील में कार्यरत एसडीएम के ड्राइवर का शव शनिवार को उसी के सरकारी आवास में फंदे से लटका हुआ मिला है. मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. परिजनों ने एसडीएम पर मृतक को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि एसडीएम की सरकारी गाड़ी काफी दिनों से खराब थी, जिसके चलते वह ड्राइवर को प्रताड़ित कर रहे थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानें पूरा मामला
जानकारी के अनुसार मृतक के परिजन बदायूं शहर में रहते हैं, जबकि मृतक रूपेंद्र दातागंज तहसील परिसर में बने सरकारी आवास में रहता था और एसडीएम की सरकारी गाड़ी चलाया था. गाड़ी काफी दिनों से खराब थी और वर्कशॉप में खड़ी हुई थी. शुक्रवार की रात गाड़ी सही करा कर ड्राइवर तहसील पहुंच था. मृतक के परिजनों का आरोप है कि बार-बार गाड़ी खराब होने से एसडीएम ड्राइवर से नाराज थे और इसी को लेकर वह मानसिक तनाव में रहता था.

मृतक के भाई का आरोप
मृतक के भाई का आरोप है कि वह मानसिक तनाव में था. पहले भी इस बात को लेकर हमने उसे कई बार समझाया था. उसने बताया कि गाड़ी अक्सर खराब रहती है और एसडीएम इसको लेकर दबाव डालते हैं. वहीं परिजनों के द्वारा घटना में एसडीएम का नाम लेने से पुलिस पूरे मामले पर कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बदायूं: जिले के दातागंज तहसील में कार्यरत एसडीएम के ड्राइवर का शव शनिवार को उसी के सरकारी आवास में फंदे से लटका हुआ मिला है. मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. परिजनों ने एसडीएम पर मृतक को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि एसडीएम की सरकारी गाड़ी काफी दिनों से खराब थी, जिसके चलते वह ड्राइवर को प्रताड़ित कर रहे थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानें पूरा मामला
जानकारी के अनुसार मृतक के परिजन बदायूं शहर में रहते हैं, जबकि मृतक रूपेंद्र दातागंज तहसील परिसर में बने सरकारी आवास में रहता था और एसडीएम की सरकारी गाड़ी चलाया था. गाड़ी काफी दिनों से खराब थी और वर्कशॉप में खड़ी हुई थी. शुक्रवार की रात गाड़ी सही करा कर ड्राइवर तहसील पहुंच था. मृतक के परिजनों का आरोप है कि बार-बार गाड़ी खराब होने से एसडीएम ड्राइवर से नाराज थे और इसी को लेकर वह मानसिक तनाव में रहता था.

मृतक के भाई का आरोप
मृतक के भाई का आरोप है कि वह मानसिक तनाव में था. पहले भी इस बात को लेकर हमने उसे कई बार समझाया था. उसने बताया कि गाड़ी अक्सर खराब रहती है और एसडीएम इसको लेकर दबाव डालते हैं. वहीं परिजनों के द्वारा घटना में एसडीएम का नाम लेने से पुलिस पूरे मामले पर कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.