ETV Bharat / state

बदायूं: पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - हैबतपुर गांव का था युवक

बदायूं जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. मृतक के हाथ रस्सी से बंधे हुए थे. मृतक के परिजनों का कहना है कि हत्या कर युवक को यहां लटकाया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

पेड़ से लटका मिला युवक का शव.
पेड़ से लटका मिला युवक का शव.
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 8:44 PM IST

बदायूं: जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र अंतर्गत हैबतपुर गांव में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. उसके हाथ रस्सी से बंधे हुए थे. इलाके में शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका व्यक्त की है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

लॉकडाउन के बाद सब कुछ फिर से शुरू होने के जनपद में क्राइम का ग्राफ बढ़ने लगा है. ताजा मामला बिल्सी थाना क्षेत्र इलाके के हैबतपुर गांव का है, जहां एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला.

खेत की रखवाली करने गया था युवक
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. मृतक के परिजनों का आरोप है कि किसी ने युवक की हत्या कर शव को लटकाया है. मृतक के परिजनों के मुताबिक संजू खेत पर गया था. खेत की रखवाली गायों से करने के लिए वह घर से शाम 5:00 बजे निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा.

परिजनों ने उसकी तलाश की तो गांव के ही एक व्यक्ति के खेत में सुबह शहतूत के पेड़ पर उसका शव लटका हुआ था. मृतक के दोनों हाथ भी आगे की ओर बंधे हुए थे. हम लोगों को आशंका है कि संजू को मारकर किसी ने शव को यहां लटका दिया है.

संजय उर्फ संजू जिसकी उम्र लगभग 22 वर्ष थी. इसकी बॉडी शहतूत के पेड़ पर लटकी हुई मिली है. शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.
-संजय कुमार रेड्डी, सीओ

बदायूं: जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र अंतर्गत हैबतपुर गांव में एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. उसके हाथ रस्सी से बंधे हुए थे. इलाके में शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका व्यक्त की है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

लॉकडाउन के बाद सब कुछ फिर से शुरू होने के जनपद में क्राइम का ग्राफ बढ़ने लगा है. ताजा मामला बिल्सी थाना क्षेत्र इलाके के हैबतपुर गांव का है, जहां एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला.

खेत की रखवाली करने गया था युवक
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. मृतक के परिजनों का आरोप है कि किसी ने युवक की हत्या कर शव को लटकाया है. मृतक के परिजनों के मुताबिक संजू खेत पर गया था. खेत की रखवाली गायों से करने के लिए वह घर से शाम 5:00 बजे निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा.

परिजनों ने उसकी तलाश की तो गांव के ही एक व्यक्ति के खेत में सुबह शहतूत के पेड़ पर उसका शव लटका हुआ था. मृतक के दोनों हाथ भी आगे की ओर बंधे हुए थे. हम लोगों को आशंका है कि संजू को मारकर किसी ने शव को यहां लटका दिया है.

संजय उर्फ संजू जिसकी उम्र लगभग 22 वर्ष थी. इसकी बॉडी शहतूत के पेड़ पर लटकी हुई मिली है. शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.
-संजय कुमार रेड्डी, सीओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.