बदायूं: मामला जनपद के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दहला नगला के पास का है. यहां खेत में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
दरअसल मृतक नरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम बक्सेना थाना हजरतपुर बीती रात अपने खेत की रखवाली करने आया था. जिसके बाद शुक्रवार को उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. इस घटना की जानकारी आसपास के किसानों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस का यही कहना है कि पोस्टमार्टम के उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जानकारी की जा रही है. अग्रिम कार्रवाई रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी.
-सत्येंद्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी