बदायूंः किसानों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब डीएपी के रेट 300 रुपये बढ़ जाने से किसान परेशान होने लगे हैं. किसानों का कहना है कि इससे उनकी खेती की लागत बढ़ जाएगी. किसान पहले से ही मुश्किलों के दौर से गुजर रहे हैं. अब डीएपी के रेट बढ़ जाने से उसकी कमर ही टूट जाएगी. सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का दावा कर रही है, लेकिन डीएपी के रेट बढ़ना उसकी असली मानसिकता को जाहिर करता है.
यह भी पढ़ेंः इस अस्पताल में इंजेक्शन के नाम पर हो रही थी वसूली, वीडियो वायरल
किसान महावीर का कहना है कि अभी तक डीएपी का कट्टा 1200 रुपये का मिलता था. अब यह 1500 रुपये का हो गया है. इससे हमारी फसल की लागत बढ़ जाएगी और आय कम हो जाएगी.किसानों को बर्बाद करने की है साजिशकिसान नेता राजेश सक्सेना का कहना है कि सरकार की नीतियां गलत हैं. सरकार डब्ल्यूटीओ के दबाव में काम कर रही है. रेट किसान को नेस्तनाबूद करने के लिए बढ़ाए जा रहे हैं. डीएपी के रेटों में 22-23 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है. इससे किसान को खेती करना काफी मुश्किल हो जाएगा. खेती कारपोरेट घरानों को सौंपने की तैयारी चल रही है. डीएपी का रेट अभी तक 1200 था. अब इसका रेट 1500 हो गया है.