ETV Bharat / state

बदायूं में खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, पिता समेत 2 बच्चों की मौत - Cylinder burst in Ujhani

बदायूं में सिलेंडर (cylinder caught fire in badaun) में आग लगने से पिता सहित दो बच्चों की जलने से मौत हो गई. पुलिस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 19, 2023, 11:11 PM IST

Updated : Oct 20, 2023, 6:20 AM IST

बदायूं: जनपद के उझानी कोतवाली क्षेत्र के गद्दी टोला मोहल्ले में सिलेंडर फट गया. जिसमें पिता सहित दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. मासूमों की मां झुलस गई. आग से कमरे का सारा सामान जलकर राख हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

गुरुवार की शाम साढ़े सात बजे मौहल्ला गद्दी टोला में रहने वाले सुखपाल मौर्य (25) की पत्नी त्रिवेणी मकान की पहली मंजिल पर बने कमरे में खाना बना रही थी. इस दौरान सुखपाल मौर्य अपने दोनों बेटो गोपाल (7) और यश (5) के साथ मौजदू था. खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर में आग लग गई, जिससे कमरे में लगी आग से बिजली का केबिल (तार) भी टूट गया. इससे कमरे में तेजी से आग लग गई.

आग में सुखपाल और दोनों मासूम बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, खाना बना रही त्रिवेणी झुलस गई. घटना की खबर सुनते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीन मौतों से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. फिलहाल, पुलिस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

बदायूं: जनपद के उझानी कोतवाली क्षेत्र के गद्दी टोला मोहल्ले में सिलेंडर फट गया. जिसमें पिता सहित दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. मासूमों की मां झुलस गई. आग से कमरे का सारा सामान जलकर राख हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

गुरुवार की शाम साढ़े सात बजे मौहल्ला गद्दी टोला में रहने वाले सुखपाल मौर्य (25) की पत्नी त्रिवेणी मकान की पहली मंजिल पर बने कमरे में खाना बना रही थी. इस दौरान सुखपाल मौर्य अपने दोनों बेटो गोपाल (7) और यश (5) के साथ मौजदू था. खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर में आग लग गई, जिससे कमरे में लगी आग से बिजली का केबिल (तार) भी टूट गया. इससे कमरे में तेजी से आग लग गई.

आग में सुखपाल और दोनों मासूम बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, खाना बना रही त्रिवेणी झुलस गई. घटना की खबर सुनते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीन मौतों से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. फिलहाल, पुलिस मामले में वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढे़ं: खाना बनाते समय सिलेंडर में ब्लास्ट, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

यह भी पढे़ं: फिरोजाबाद में सिलेंडर फटने से लगी आग, 12 साल की बच्ची जिंदा जली, पांच झुलसे

Last Updated : Oct 20, 2023, 6:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.