ETV Bharat / state

नोटबंदी की तरह बदायूं में यूरिया खाद के लिए किसानों की लग रही लाइनें

यूपी के बदायूं में यूरिया खाद के लिए नोटबंदी की तर्ज पर लाइन लग रही है. गोदाम के अंदर से लेकर सड़क तक लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं. इतनी भीड़ को देखते हुए पुलिस को तैनात कर दिया गया है.

यूरिया खाद के लिए किसानों की लग रही लाइनें.
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 1:26 PM IST

बदायूं: जिले में इन दिनों खाद के लिए मारामारी चल रही है. यूरिया खाद के लिए किसान सुबह चार बजे से ही लाइन लगा लेते हैं. फिर भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है. किसानों का कहना है कि खाद न मिल पाने से फसल खराब हो रही है.

यूरिया खाद के लिए किसानों की लग रही लाइनें.


खाद के लिए लग रही लंबी लाइनें-

  • जिले में खाद के लिए लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं.
  • किसान सुबह से ही यूरिया खाद के लिए लाइन लगा लेते हैं.
  • फिर भी उन्हें 20 दिन से खाद नहीं मिल पा रही है.
  • किसानों ने आरोप लगाया कि खाद ब्लैक भी की जा रही है, जिससे ये किल्लत पैदा हुई है.
  • खाद न मिल पाने से धान की फसल खराब हो रही है.
  • भीड़ को देखते हुए पुलिस को तैनात कर दिया गया है.

पढ़ें:- मुरादाबाद में खाद का कालाबाजारी का भंडाफोड़, 22 खाद विक्रेताओं के लाइसेंस रद

करीब 20 दिन से आ रहा हूं, लेकिन खाद नहीं मिल पा रही है. खाद को ब्लैक किया जा रहा है या तो फिर खाद आ ही नहीं रही है.
- सुरेश कुमार, किसान

बदायूं: जिले में इन दिनों खाद के लिए मारामारी चल रही है. यूरिया खाद के लिए किसान सुबह चार बजे से ही लाइन लगा लेते हैं. फिर भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है. किसानों का कहना है कि खाद न मिल पाने से फसल खराब हो रही है.

यूरिया खाद के लिए किसानों की लग रही लाइनें.


खाद के लिए लग रही लंबी लाइनें-

  • जिले में खाद के लिए लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं.
  • किसान सुबह से ही यूरिया खाद के लिए लाइन लगा लेते हैं.
  • फिर भी उन्हें 20 दिन से खाद नहीं मिल पा रही है.
  • किसानों ने आरोप लगाया कि खाद ब्लैक भी की जा रही है, जिससे ये किल्लत पैदा हुई है.
  • खाद न मिल पाने से धान की फसल खराब हो रही है.
  • भीड़ को देखते हुए पुलिस को तैनात कर दिया गया है.

पढ़ें:- मुरादाबाद में खाद का कालाबाजारी का भंडाफोड़, 22 खाद विक्रेताओं के लाइसेंस रद

करीब 20 दिन से आ रहा हूं, लेकिन खाद नहीं मिल पा रही है. खाद को ब्लैक किया जा रहा है या तो फिर खाद आ ही नहीं रही है.
- सुरेश कुमार, किसान

Intro:बदायूँ में यूरिया खाद के लिए नोटेबन्दी की तर्ज़ में लाइन लग रही है ...गोदाम के अंदर से लेकर सड़क तक लंबी-लंबी लाइन लग रही है ...इतनी भीड़ को देखते हुए पुलिस को तैनात कर दिया गया है ...देखिये ये रिपोर्ट...


Body:बदायूँ में खाद के लिए बहुत मारामारी चल रही ...आप केवल भीड़ को देखकर अंदाजा लगा सकते है कि बदायूँ में यूरिया खाद के लिए कितनी किल्लत है ...किसान सुबह 4 बजे से ही खाद के लिए लाइन लगा लेते है ...फिर भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है ...किसानों का कहना है कि वो सब काम छोड़कर सुबह लाइन लगा लेते है लेकिन फिर भी उन्हें 20 दिन से खाद नहीं मिल पा रही है ...किसानों का कहना था कि खाद ब्लैक भी की जा रही है जिसे ये किल्लत पैदा हुई है ...खाद न मिल पाने से उनकी धान की फसल बर्बाद हो रही है ...ऐसे में उनका बहुत नुकसान हो रहा है ...उनकी रोजी रोटी पर संकट हो रहा है ...


Conclusion:वही सुरेश किसान का कहना था कि वो करीब 20 दिन से आ रहा है लेकिन उसे खाद नहीं मिल पा रही है उसका कहना था कि खाद को ब्लैक किया जा रहा है या तो फिर खाद आ ही नहीं रही है ...बदायूँ में खाद की किल्लत ने एक बार फिर से नोटबंदी की याद दिला दी है ...क्योंकि ऐसी लाइन देश ने केवल नोटेबन्दी के समय ही देखी थी ...
(बाइट- सुरेश कुमार, किसान)
(बाइट- दिनेश सिंह, किसान)
(बाइट- नरेंद्र , किसान)
(क्रांन्तिवीर सिंह, 7011197408)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.