बदायूंः बदायूं के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत बीएसएनएल कार्यालय के पास देर रात साहिल नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जाता है कि साहिल मिट्टी खनन का कार्य किया करता था. बीएसएनएल कार्यालय के बराबर में एक प्लाट पर मिट्टी की लेबलिंग का कार्य चल रहा था, इसी दौरान उसकी जेसीबी चालक विपिन से कहासुनी हो गई. इसके बाद साहिल को विपिन ने गोली मार दी. घटना के बाद साहिल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
दरअसल पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बीएसएनएल कार्यालय का है. यहां पर पिछले कई दिनों से एक प्लाट में मिट्टी की लेबलिंग का काम चल रहा है. शुक्रवार देर रात ग्राम नगला शर्की निवासी साहिल और विपिन वहां मौजूद थे. बताया जाता है कि यह मिट्टी खनन करके प्लाटों में लेबलिंग का कार्य करते थे.
इसी दौरान खनन के किसी मामले को लेकर इनकी आपस में कहासुनी हो गई. इसके बाद विपिन ने साहिल के पैर में गोली मार दी जिससे साहिल गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा. उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. बताया जाता है की घटना के बाद विपिन ने भी अपने हाथ में गोली मार कर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इस पूरे मामले में एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह का कहना है कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत नगला शर्की निवासी साहिल साथी विपिन के साथ प्लांट लेबलिंग का कार्य बीएसएनल ऑफिस के पास कर रहे थे. किसी बात पर दोनों की आपस में लड़ाई हो गई. इसी बीच विपिन ने तमंचे से साहिल पर फायर कर दिया. साहिल को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. विपिन के हाथ में गोली लगी है. पुलिस उसका इलाज करवा रही है.