बदायूंः जिले के उसावां थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. यहां एक बेरहम मां अपने नवजात बच्चे को सड़क किनारे छोड़ कर चली गई. क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों को कपड़े में लिपटा एक नवजात सड़क किनारे पड़ा मिला. ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस बच्चे को पहले पीएससी लेकर पहुंची. इसके बाद उसे चाइल्ड केयर को सौंप दिया गया. चर्चा है कि गांव में एक अवैध नर्सिंग सेंटर चल रहा है. वहां अवैध रूप से प्रसव कराया जाता है.
एक ग्रामीण ने बताया कि वह जब सुबह रास्ते से गुजर रहा था, तो उसे एक बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी. उसने पास जाकर देखा तो एक नवजात मिला. उसका जन्म कुछ ही घंटों पहले हुआ लग रहा था. ग्रामीण के अनुसार, इस बात की जानकारी जैसे ही अन्य ग्रामीणों को हुई, नवजात को देखने के लिए मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. इसके बाद ग्रामीणों ने पीआरबी 112 को इसकी सूचना दी.
जानकारी होने पर तत्काल थानाध्यक्ष रामेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और नवजात को उपचार के लिए लेकर तुरंत म्याऊं पीएससी पर ले गए. डॉक्टरों से नवजात के स्वस्थ होने की जानकारी मिलने के थानाध्यक्ष ने चाइल्ड केयर हेल्पलाइन पर इसकी सूचना दी. इसके बाद उन्होंने नवजात को चाइल्ड केयर टीम को सौंप दिया. थानाध्यक्ष रामेंद्र सिंह ने बताया की बच्चा स्वस्थ है. चाइल्ड केयर हेल्पलाइन की टीम को उसकी देखभाल के लिए सौंप दिया गया है, मामले की जांच की जा रही है. वहीं, पूरे क्षेत्र में इस घटना की चर्चा तेज है. लोग थानाध्यक्ष रामेंद्र सिंह और उपनिरीक्षक इंद्रदेव सिंह की सराहना भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः बागपत में लाइनमैन के बेटे की चाकू से गोदकर निर्मम हत्त्या