बदायूं: जिले में कोरोना वायरस की जांच के लिए मेडिकल कॉलेज में लैब खोली जा रही है. प्रदेश में लगातार कोरोना के पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. रोजाना हजारों संदिग्ध लोगों की जांच की जा रही है. इसलिए ज्यादा जांच लैब की आवश्यकता है. स्वास्थ्य विभाग तत्परता दिखाते हुए नए कोरोना की जांच के लिए लैब खोल रहा है.
बदायूं में 2 कोरोना पॉजिटिव
बदायूं जिले में अभी तक कोरोना के 2 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इसलिए स्वास्थ्य विभाग ज्यादा से ज्यादा जांच कराने की कोशिश कर रहा है. हालांकि जांच लैब न होने से जांच कराने में 3 से 4 दिन का समय लग रहा है. वहीं दूसरे जिले भी जांच के लिए मना कर रहे हैं.
मेडिकल कॉलेज में खोली जा रही कोरोना जांच लैब
डीएम का कहना है कि कोरोना की जांच के लिए मेडिकल कॉलेज में लैब खोलने की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से बात की गई है. जल्द ही लैब खुल जाएगी, जिससे हमें कोरोना जांच दूसरे जिलों में नहीं भेजनी पड़ेगी.