बदायूं: जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. महिला गुजरात से लौटी थी, उसका सैम्पल लेकर कोरोना टेस्ट के लिए भेज दिया गया है.
जिले के दातागंज इलाके की रहने वाली महिला कुछ दिन पहले ही गुजरात से आई थी, जिसके बाद महिला को कोरोना संदिग्ध मानते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महिला को तेज बुखार की शिकायत थी, जिस कारण पहले उसे इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया, लेकिन वहां मौजूद डॉक्टर ने उसे कोरोना का संदिग्ध मानकर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया. इसके 1 घंटे के बाद ही महिला की मौत हो गई, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. फिलहाल महिला का सैम्पल लेकर कोरोना जांच के लिए भेज दिया गया है.
CMS ने दी जानकारी
वहीं पूरे मामले पर सीएमएस सुकुमार अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार को एक महिला जिला अस्पताल में भर्ती हुई थी, जिसे तेज बुखार था. पहले उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया था, लेकिन उसकी ट्रेवल हिस्ट्री देखते हुए उसे कोरोना वार्ड में भर्ती करा दिया गया. हालांकि, यहां उसकी एक घंटे में मौत हो गई, जिसके बाद उसका सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा गया है.