बदायूं: जिले में मंगलवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव ओमकार सिंह कार्यकर्ताओं के साथ तहसील पहुंचे. यहां किसानों की समस्याओं को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही इस पर जल्द से जल्द अमल करने की बात कही.
बता दें कि जिले में कांग्रेस किसान जनजागरण यात्रा चला रही है. इसके तहत गांव और तहसील में जाकर किसानों की समस्याओं को लेकर मांग पत्र भरवाया जा रहा है. यह किसान जन जागरण यात्रा 6 फरवरी को शुरू हुई थी और 17 मार्च तक चलेगी. यात्रा में कांग्रेस की ओर से तहसील में जाकर किसानों की समस्याओं को सुना जा रहा है और तहसीलदारों को ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: आगरा के 6 मरीजों में मिले कोरोना वायरस के लक्षण, भेजे गए दिल्ली
हम हर तहसील में जाकर तहसीलदार को किसानों की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंप रहे हैं. किसानों की मांगे हैं कि उनका कर्जा माफ हो, आवारा जानवरों पर लगाम लगे और जिन किसानों के ऊपर पराली जलाने का मुकदमा लिखा गया है उसे वापस किया जाए. इस यात्रा के आखिरी दिन 17 मार्च को हम सीएम के लिए ज्ञापन सौंपेंगे.
ओमकार सिंह, कांग्रेस महासचिव