बदायूं: जिले में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ठाकुर ओंकार सिंह को पुलिस ने देर रात उनके ही घर में नजरबंद कर दिया है. दरअसल, चिन्मयानंद पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली छात्रा को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस की ओर से सोमवार को एक न्याय पदयात्रा रखी गई थी.
इसे भी पढ़ें- चिन्मयानंद केस: पदयात्रा की अनुमति न मिलने पर कांग्रेसियों ने शुरू किया प्रदर्शन, 10 नेता गिरफ्तार
कांग्रेस के प्रदेश महासचिव को उनके ही घर में किया गया नजरबंद
- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी ने आवाह्न किया था.
- इसके बाद उनके आवाह्न पर काफी जिलों से कांग्रेसी नेता शाजहांपुर जा रहे थे.
- इस दौरान जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ता रवाना होने वाले थे, लेकिन पुलिस को भनक लग गई.
- पुलिस ने देर रात कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ठाकुर ओंकार सिंह को उनके आवास पर ही नजरबंद कर दिया.
- अपने ही घर में नजरबंद कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ने सरकार पर जमकर आरोप लगाए.
कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव ठाकुर ओंकार सिंह ने कहा कि प्रांतीय आवाह्न पर एक मार्च में भाग लेने शाहजहांपुर जाना था, लेकिन देर रात पुलिस ने मुझे हाउस अरेस्ट कर दिया, जिसकी वजह से कोई भी कार्यकर्ता नहीं जा पाया. हमें लगता है कि सरकार ने अघोषित इमरजेंसी लगा दी है, क्योंकि लोकतंत्र में यह प्रक्रिया चलती रहती है.
प्रियंका गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आवाह्न किया था कि पूर्व गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद पर दुष्कर्म का केस अभी तक नहीं लगा है. इस मामले पर लड़की की रिपोर्ट लिखी जानी चाहिए. उसी को लेकर हम लोग शाहजहांपुर जा रहे थे. लोकतंत्र में इस तरह आवाज दबाना अघोषित इमरजेंसी है.