ETV Bharat / state

आजम खान को यूपी का सीएम बनाये गठबंधनः कांग्रेस - congress leader comments over sp bsp coalition

बदायूं में 23 अप्रैल को मतदान हो चुका है लेकिन अभी नेताओं के बीच जवाबी हमले थम नहीं हैं. आरोप और प्रत्यारोप का दौर अभी भी चल रहा है. ताजा मामले में कांग्रेस यूपी के उपाध्यक्ष आबिद रज़ा ने गठबंधन पर तीखा हमला किया है.

कांग्रेस उपाध्यक्ष आबिद रजा का महागठबंधन पर हमला
author img

By

Published : May 11, 2019, 9:20 PM IST

बदायूं: कांग्रेस नेता आबिद रजा ने गठबंधन पर निशाना साधा है. उन्होंने गठबंधन पर मुस्लिमों को गुमराह करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अगर गठबंधन मुसलमानों की कद्र करता है तो आजम खान को यूपी का सीएम बना सकता है. साथ ही उन्होंने धर्मेंद्र यादव पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि बदायूं में मुस्लिम वोट धर्मेंद्र के साथ नही हैं और उन्हें 23 मई के बाद पता चल जाएगा कि मुस्लिम वोटर किसके साथ गया है.

कांग्रेस उपाध्यक्ष आबिद रजा का महागठबंधन पर हमला

क्या बोले आबिद रजा
  • कहा कि गठबधन में नहीं है एक भी मुस्लिम चेहरा
  • केवल मुस्लिमों को धोखा देने के लिए बना है यह गंठबंधन
  • गठबंधन के साथ नहीं हैं मुस्लिम वोटर
  • अखिलेश और मायावती को मिलेगा केवल अपनी ही जाति का वोट
  • केवल चुनाव के समय ही याद आते हैं मुसलमान

धमेंद्र यादव पर भी बोला हमला

  • विकास की बात करने वाले धमेंद्र यादव बताएं कि बदायूं में कितना हुआ है विकास
  • घोटालों के अलावा कुछ नहीं करते धमेंद्र यादव

बदायूं: कांग्रेस नेता आबिद रजा ने गठबंधन पर निशाना साधा है. उन्होंने गठबंधन पर मुस्लिमों को गुमराह करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अगर गठबंधन मुसलमानों की कद्र करता है तो आजम खान को यूपी का सीएम बना सकता है. साथ ही उन्होंने धर्मेंद्र यादव पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि बदायूं में मुस्लिम वोट धर्मेंद्र के साथ नही हैं और उन्हें 23 मई के बाद पता चल जाएगा कि मुस्लिम वोटर किसके साथ गया है.

कांग्रेस उपाध्यक्ष आबिद रजा का महागठबंधन पर हमला

क्या बोले आबिद रजा
  • कहा कि गठबधन में नहीं है एक भी मुस्लिम चेहरा
  • केवल मुस्लिमों को धोखा देने के लिए बना है यह गंठबंधन
  • गठबंधन के साथ नहीं हैं मुस्लिम वोटर
  • अखिलेश और मायावती को मिलेगा केवल अपनी ही जाति का वोट
  • केवल चुनाव के समय ही याद आते हैं मुसलमान

धमेंद्र यादव पर भी बोला हमला

  • विकास की बात करने वाले धमेंद्र यादव बताएं कि बदायूं में कितना हुआ है विकास
  • घोटालों के अलावा कुछ नहीं करते धमेंद्र यादव
Intro:कांग्रेस नेता आबिद रज़ा ने गठबधन में निशाना साधा है ...साथ ही उन्होंने धर्मेंद्र यादव पर भी हमला किया है कहा बदायूँ में मुस्लिम वोट धर्मेंद्र के साथ नही है और उन्हें 23 मई के बाद पता चल पाएगा कि मुस्लिम वोटर किसके साथ गया है ....देखिये ये रिपोर्ट...




Body:23 अप्रैल को बदायूँ में वोट पड़ चुके है ...लेकिन अभी नेताओ के जवाबी हमले थम नही रहे है ...आरोप और प्रत्यारोप का दौर अभी चल रहा है ...कांग्रेस यूपी के उपाध्यक्ष आबिद रज़ा ने एक बार फिर गठबधन पर हमला किया है ...उनका कहना था कि इस गठबधन में एक भी मुस्लिम चेहरा नही है और गंठबंधन केवल मुस्लिमो को धोखा देने के लिए बना है ...और गठबंधन के साथ मुस्लिम वोटर बिल्कुल नही है ...अखिलेश यादव और मायावती केवल अपनी जाति का ही वोट मिलेगा ...और अगर उनके साथ मुस्लिम वोटर है तो क्या पूरे यूपी में कोई ऐसा चेहरा नही है जो महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठ सकता ...चुनाव के समय केवल उनका उपयोग करते है उसके बाद सब भूल जाते है ...वही उन्होंने धर्मेंद्र यादव पर उन्होंने कहा धर्मेंद्र यादव विकास की बात करते है लेकिन वो बताए कि बदायू में उन्होंने क्या विकास किया है ...उन्होंने केवल यहाँ पर घोटाले ही किये है ...साथ जब उनसे पूछा गया कि धर्मेंद्र यादव कह रहे थे कि मुस्लिम वोटर उनके साथ है तो आबिद रज़ा का कहना था कि 23 मई के बाद पता चल जाएगा कौन वोटर कहा था ...और जो वोटर पीएम मोदी से नाराज़ होगा वो उन्हें जरूर मिल गया है ...बाकी 23 मई को असिलियात सबके सामने आ जायेगी



Conclusion:बदायूँ में 23 अप्रैल को वोटिंग हो चुकी है उसके बाद भी नेता एक दूसरे पर आरोप लगाने से पीछे नही हट रहे है ...और सभी नेता अपनी पार्टी की जीत का दावा कर रहे है ....

(बाइट- आबिद रज़ा, कांग्रेस उपाध्यक्ष यूपी)
(क्रांतिवीर सिंह, 7011197408)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.