बदायूं : जिले में बीजेपी के राष्ट्रवाद के खिलाफ कांग्रेस 'आजादी मेरा अभिमान' मुहिम शुरू कर रही है. इस अभियान के तहत कार्यकर्ता गांव-गांव घूमकर बीजेपी के खिलाफ जनता को जागरूक करेंगे.
कार्यकर्ता गांव-गांव घूमकर बीजेपी के खिलाफ जनता को जागरूक करेंगे. 'आजादी मेरा अभिमान' की शुरुआत जिलाध्यक्ष शफ़ी अहमद के नेतृत्व में किया गया. इसी क्रम में युवा कांग्रेस ने सम्मान दिवस मनाकर स्वतंत्रता सेनानी रहे स्व. करण सिंह यादव की धर्मपत्नी व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता यादव जी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव अमित यादव और विशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह मौजूद रहे. इस अवसर पर युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव प्रभारी अमित यादव ने कहा कि युवा कांग्रेस अगस्त क्रांति को जोड़कर प्रदेश भर में बीजेपी के राष्ट्रवाद की कथित असलियत उजागर करने के लिए 20 अगस्त तक 'आजादी मेरा अभिमान' नाम से मुहिम चलाएगी.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि बीजेपी के फर्जी राष्ट्रवाद का भंडाफोड़ करने के लिए आजादी मेरा अभिमान नामक मुहिम शुरू की गई है, जो 20 अगस्त तक जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जनता के मुद्दों से मुंह चुराने के लिए आवाम को सांप्रदायिकता और फर्जी राष्ट्रवाद में उलझाने का कुचक्र रचा है. इसका भंडाफोड़ करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता मुहिम के तहत गांव-गांव जाकर आजादी की लड़ाई के नायकों के बारे में बताएंगे. साथ ही लोगों को बीजेपी की साजिशों के प्रति सचेत करेंगे.