बदायूं: जिले में हो रही लगातार बच्चों की मौत के रोकथाम के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएमओ ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस महासचिव ओमकार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ता जिला महिला अस्पताल पहुंचे और सीएमओ ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए.
संक्रमण के कारण 50 दिनों में 32 बच्चों की मौत-
- बदायूं के जिला महिला अस्पताल में 50 दिनों के अंदर संक्रमण से 32 बच्चों की मौत हो चुकी है.
- बच्चों की मौत को देखते हुए डीजी हेल्थ भी एसएनसीयू वार्ड का दौरा कर चुके हैं.
- लगातार हो रही बच्चों की मौत के रोकथाम के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएमओ ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया.
- धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अस्पताल प्रशासन और योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
- कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग है कि दोषी डॉक्टर पर कार्रवाई हो और उनकी जगह पर दूसरे डॉक्टरों की नियुक्ति की जाए.
इसे भी पढ़ें:- बदायूं: 50 दिनों में 32 नवजात बच्चों की मौत, डीजी हेल्थ और इलाज कर रहे डॉक्टर के बयानों में विरोधाभास
एसएनसीयू वार्ड में तैनात डॉक्टर खुद का अस्पताल चला रहे हैं. इसलिए वो यहां पर टाइम नहीं दे पा रहे हैं, जिसकी वजह से यहां लगातार बच्चों की मौत हो रही है. जब तक लापरवाह डॉक्टर को हटाया नहीं जाएगा तब हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.
-ओमकार सिंह, कांग्रेस महासचिव