बदांयू: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में कोरोना की जांच के लिए लैब खोलने के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी है, जिसके बाद से बदायूं के राजकीय मेडिकल कॉलेज में इसको लेकर तैयारियां चल रही है. लैब का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. सरकार की तरफ से स्वीकृति मिलते ही यहां पर कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच शुरू हो जाएगी.
प्रतिदिन 100 मरीजों की होगी जांच
लैब के कार्यों को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रशासन और जिला प्रशासन काफी सजग है. लैब का कंस्ट्रक्शन कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है. सरकार की स्वीकृति आने पर लैब खुलते ही कोविड-19 के मरीजों की जांच शुरू हो जाएगी. इस लैब में लगभग 100 मरीजों की प्रतिदिन जांच की जाएगी.
बदायूं के राजकीय मेडिकल कॉलेज में कोरोना की जांच लैब खोलने की चर्चा चल रही है. उसके लिए हमारा निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. इस संबंध में शासन में बातचीत चल रही है. जैसे ही हमें दिशानिर्देश प्राप्त होंगे, तत्काल लैब खोलने की कार्रवाई शुरू हो जाएगी.
-कुमार प्रशांत, जिलाधिकारी