बदायूं: जनपद के उसावां नगर पंचायत के ईओ संदीप चंद्रा, चेयरमैन धीरेंद्र पाल गुप्ता और उपनिरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने नगर के उचित दर विक्रेता हरिराम गुप्ता ,राज गौरव तोमर की राशन की दुकानों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कोटेदारों को सख्त हिदायत दी कि सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए वितरण करें. लोगों को सरकार के निर्देशानुसार निशुल्क राशन का वितरण किया जाए.
इस दौरान टोकन व्यवस्था के द्वारा राशन वितरण किया गया. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रहे. वहीं कोटेदारों को निर्देशों में यह भी बताया जब पोस मशीन का इस्तेमाल करें. उसके बाद कार्ड धारक तथा पोस मशीन और स्वयं के हाथों को सैनिटाइज करें, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा कम रहेगा.
इसे भी पढ़ें-केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे अपने ऑफिस, सोशल डिस्टेंसिंग से शुरू किया काम
कोटेदारों को यह भी बताया गया कि अपनी दुकान के सामने हर एक मीटर की दूरी पर पेंट से गोले बनवाएं और और उसमें लोगों को खड़े करें. उसके बाद ही निशुल्क राशन वितरण करें. प्रत्येक यूनिट पर 5 किलो चावल वितरण किया जाए.