ETV Bharat / state

बदायूं: अधिकारियों के नाम पर किसानों से वसूली, परिवहन ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में अधिकारियों के नाम पर किसानों से वसूली करने वाले परिवहन ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. एसओ प्रयागराज सिंह ने बताया कि प्राथमिकी के आधार पर तहकीकात शुरू कर दी गई है. ठेकेदार को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

अधिकारियों के नाम पर किसानों से वसूली
अधिकारियों के नाम पर किसानों से वसूली
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 5:04 PM IST

बदायूं: जनपद में अधिकारियों के नाम पर किसानों से अतिरिक्त वसूली करने वाले म्याऊं ब्लाक आरएफसी सेहा गेहूं सेंटर के ट्रांसपोर्टर परमीत चौहान पर शिकंजा कसा गया है. डीएम के निर्देश पर क्रय केंद्र प्रभारी मुकेश कुमार ने ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है.

अधिकारियों के नाम पर किसानों से वसूली का वायरल वीडियो

पुलिस ने आरोपित ठेकेदार की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए हैं. 22 अप्रैल को परमीत चौहान का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह क्षेत्रीय किसान मन्नी सिंह से बात करता नजर आया था. वीडियो में ठेकेदार किसान से समर्थन मूल्य से कम पर गेहूं बेचने का दबाव बनाते नजर आ रहा है. साथ ही वह किसान से यह भी कह रहा है कि जो खर्चा वह काट रहा है. उसका हिस्सा जनपद के आलाधिकारियों तक जाता है.

परिवहन ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
परिवहन ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वायरल वीडियो जिलाधिकारी के संज्ञान में पहुंचा तो उन्होंने उपजिलाधिकारी दातागंज कुंवर बहादुर से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की. जांच में ठेकेदार पर आरोप सही पाए गए. रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने एडीएम वित्त राजस्व को कार्रवाई कराने को निर्देशित किया. सोमवार को क्रय केंद्र प्रभारी ने थाने पहुंच कर ठेकेदार के खिलाफ आईपीसी 420, 511 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है.

बदायूं: जनपद में अधिकारियों के नाम पर किसानों से अतिरिक्त वसूली करने वाले म्याऊं ब्लाक आरएफसी सेहा गेहूं सेंटर के ट्रांसपोर्टर परमीत चौहान पर शिकंजा कसा गया है. डीएम के निर्देश पर क्रय केंद्र प्रभारी मुकेश कुमार ने ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है.

अधिकारियों के नाम पर किसानों से वसूली का वायरल वीडियो

पुलिस ने आरोपित ठेकेदार की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए हैं. 22 अप्रैल को परमीत चौहान का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह क्षेत्रीय किसान मन्नी सिंह से बात करता नजर आया था. वीडियो में ठेकेदार किसान से समर्थन मूल्य से कम पर गेहूं बेचने का दबाव बनाते नजर आ रहा है. साथ ही वह किसान से यह भी कह रहा है कि जो खर्चा वह काट रहा है. उसका हिस्सा जनपद के आलाधिकारियों तक जाता है.

परिवहन ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
परिवहन ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वायरल वीडियो जिलाधिकारी के संज्ञान में पहुंचा तो उन्होंने उपजिलाधिकारी दातागंज कुंवर बहादुर से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की. जांच में ठेकेदार पर आरोप सही पाए गए. रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने एडीएम वित्त राजस्व को कार्रवाई कराने को निर्देशित किया. सोमवार को क्रय केंद्र प्रभारी ने थाने पहुंच कर ठेकेदार के खिलाफ आईपीसी 420, 511 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.