ETV Bharat / state

बदायूं: विद्युत चेकिंग टीम पर हमला करने वाले 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज - बिजली चेकिंग टीम पर हमला

उत्तर प्रदेश के बदायूं बिजली विभाग की टीम बुधवार को जसमाह गांव में चेकिंग करने गई थी. उसी दौरान चेकिंग टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया था. बिजली विभाग के अफसरों ने दो नामजद समेत 10 लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया है.

badaun news
बिजली कर्मियों पर हमला में 10 लोगों पर मुकदमा
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 7:01 AM IST

बदायूं: जिले उसावां थाना क्षेत्र के जसमाह गांव में चेकिंग कर रही बिजली विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला किया था. बिजली विभाग के अफसरों की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद समेत सभी 10 लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिए.

दरअसल, चेकिंग के दौरान बिजली विभाग की टीम पर ग्रामीणों द्वारा हमलाकर मारपीट की गई थी. गुरुवार को विद्युत विभाग के अधिकारियों ने गांव के दस लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें दो नामजद और 8 अज्ञात के नाम पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. दरअसल, गांव में रहीस पुत्र दुर्गपाल के ट्यूबवेल पर बिजली बिल बकाया था. फिर भी वो ट्यूबवेल चलाता पाया गया.

इस पर विद्युत टीम ने कनेक्शन काटने का प्रयास किया. इस पर गुस्साए दुर्गपाल व उसका भाई नन्हे ने टीम से अभद्रता की और मारपीट पर उतारू हो गए. आरोप है कि आरोपितों ने अपने साथियों को भी बुला लिया. विद्युत विभाग की टीम के वाहन में तोड़फोड़ कर क्षति पहुंचाई गई.

किसी तरह ग्रामीणों के चंगुल से बचकर टीम थाने पहुंची. यहां टीजी 2 चंदन शर्मा की तरफ से दो नामजद समेत दस लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई, जिसके आधार पर पुलिस ने उक्त सभी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने समेत मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसएचओ प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि जांच के आधार पर अज्ञातों के नाम प्रकाश में लाए जाएंगे.

बदायूं: जिले उसावां थाना क्षेत्र के जसमाह गांव में चेकिंग कर रही बिजली विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला किया था. बिजली विभाग के अफसरों की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद समेत सभी 10 लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिए.

दरअसल, चेकिंग के दौरान बिजली विभाग की टीम पर ग्रामीणों द्वारा हमलाकर मारपीट की गई थी. गुरुवार को विद्युत विभाग के अधिकारियों ने गांव के दस लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें दो नामजद और 8 अज्ञात के नाम पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. दरअसल, गांव में रहीस पुत्र दुर्गपाल के ट्यूबवेल पर बिजली बिल बकाया था. फिर भी वो ट्यूबवेल चलाता पाया गया.

इस पर विद्युत टीम ने कनेक्शन काटने का प्रयास किया. इस पर गुस्साए दुर्गपाल व उसका भाई नन्हे ने टीम से अभद्रता की और मारपीट पर उतारू हो गए. आरोप है कि आरोपितों ने अपने साथियों को भी बुला लिया. विद्युत विभाग की टीम के वाहन में तोड़फोड़ कर क्षति पहुंचाई गई.

किसी तरह ग्रामीणों के चंगुल से बचकर टीम थाने पहुंची. यहां टीजी 2 चंदन शर्मा की तरफ से दो नामजद समेत दस लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई, जिसके आधार पर पुलिस ने उक्त सभी के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने समेत मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसएचओ प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि जांच के आधार पर अज्ञातों के नाम प्रकाश में लाए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.