बदायूं: होली का त्योहार नजदीक आते ही बाजारों में कचरी और पापड़ की दुकानें सज गई है. यहां पर 60 रुपये किलो से लेकर 200 रुपये किलो तक के सफेद और रंगीन कचरी-पापड़ उपलब्ध है, लेकिन इन्हें खरीदने से पहले यह जरूर सुनिश्चित कर लें कि, इन चीजों में सेहत के लिये हानिकारक कलर तो नहीं मिला हुआ है. जो आपके शरीर के लिये नुकसानदायक हो सकता है.
ये भी पढ़ें: बदायूं: मांगों को लेकर क्षत्रिय महासभा ने किया प्रदर्शन, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
हानिकारक कलर से बचें
मुख्य खाद्य अधिकारी चंद्र शेखर मिश्रा का कहना है कि, होली के त्यौहार के मद्देनजर खाद विभाग द्वारा मार्केट में बिकने वाली चीजों पर खास नजर रखी जा रही है. कचरी और पापड़ में अगर खाद्य कलर मिलाए गए हैं, तो वह नुकसानदायक नहीं है, इसके अलावा बहुत से लोग अन्य हानिकारक कलर भी इन चीजों में मिला देते हैं. इसकी विभाग द्वारा निगरानी रखी जा रही है और सैंपल भी टेस्ट करवाए जा रहे हैं,साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.