ETV Bharat / state

बदायूं: जरा संभलकर खरीदें रंगीन कचरी पापड़, कहीं खराब ना हो जाये सेहत

author img

By

Published : Mar 3, 2020, 9:54 AM IST

होली के त्योहार के अवसर पर बीकने वाले रंगीन कचरी पापड़ को देखर ही खरीदें, क्योंकि हानिकारक रंगों से बना कचरी पापड़ आपकी सेहत खराब कर सकता है.

etv bharat
रंगीन कचरी पापड़ की दुकान

बदायूं: होली का त्योहार नजदीक आते ही बाजारों में कचरी और पापड़ की दुकानें सज गई है. यहां पर 60 रुपये किलो से लेकर 200 रुपये किलो तक के सफेद और रंगीन कचरी-पापड़ उपलब्ध है, लेकिन इन्हें खरीदने से पहले यह जरूर सुनिश्चित कर लें कि, इन चीजों में सेहत के लिये हानिकारक कलर तो नहीं मिला हुआ है. जो आपके शरीर के लिये नुकसानदायक हो सकता है.

जरा संभलकर खरीदें रंगीन कचरी पापड़
संभलकर खरीदें रंगीन कचरी-पापड़, कहीं खराब ना हो जाये सेहतहोली का त्योहार नजदीक आते ही शहर में खानपान की वस्तुओं की बाजार में दुकानें सजनी शुरू हो गई हैं. होली के सीजन में अक्सर घरों में लोग कचरी और पापड़ बनाते हुए दिख जाते हैं, लेकिन काफी सारे लोग इन चीजों के लिए बाजार का रुख करते हैं और रेडीमेड कचरी-पापड़ बाजार से खरीद कर उनका उपयोग घरों में करते हैं. रंगीन कचरी पापड़ खरीदने से पहले एक बार जरूर सुनिश्चित कर लें कि इन चीजों में खाद्य कलर का ही उपयोग किया गया है या नहीं, क्योंकि बाजार में बिकने वाले रंगीन कचरी पापड़ से इन दिनों तमाम दुकानें सजी हुई हैं. उपभोक्ताओं द्वारा उनकी जमकर खरीदारी भी की जा रही है. दुकानदारों का दावा है कि उनके पास उपलब्ध रंगीन कचरी और पापड़ में खाद्य कलर का ही उपयोग किया गया है, जिसके खाने से कोई हानि नहीं होगी.

ये भी पढ़ें: बदायूं: मांगों को लेकर क्षत्रिय महासभा ने किया प्रदर्शन, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

हानिकारक कलर से बचें
मुख्य खाद्य अधिकारी चंद्र शेखर मिश्रा का कहना है कि, होली के त्यौहार के मद्देनजर खाद विभाग द्वारा मार्केट में बिकने वाली चीजों पर खास नजर रखी जा रही है. कचरी और पापड़ में अगर खाद्य कलर मिलाए गए हैं, तो वह नुकसानदायक नहीं है, इसके अलावा बहुत से लोग अन्य हानिकारक कलर भी इन चीजों में मिला देते हैं. इसकी विभाग द्वारा निगरानी रखी जा रही है और सैंपल भी टेस्ट करवाए जा रहे हैं,साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.

बदायूं: होली का त्योहार नजदीक आते ही बाजारों में कचरी और पापड़ की दुकानें सज गई है. यहां पर 60 रुपये किलो से लेकर 200 रुपये किलो तक के सफेद और रंगीन कचरी-पापड़ उपलब्ध है, लेकिन इन्हें खरीदने से पहले यह जरूर सुनिश्चित कर लें कि, इन चीजों में सेहत के लिये हानिकारक कलर तो नहीं मिला हुआ है. जो आपके शरीर के लिये नुकसानदायक हो सकता है.

जरा संभलकर खरीदें रंगीन कचरी पापड़
संभलकर खरीदें रंगीन कचरी-पापड़, कहीं खराब ना हो जाये सेहतहोली का त्योहार नजदीक आते ही शहर में खानपान की वस्तुओं की बाजार में दुकानें सजनी शुरू हो गई हैं. होली के सीजन में अक्सर घरों में लोग कचरी और पापड़ बनाते हुए दिख जाते हैं, लेकिन काफी सारे लोग इन चीजों के लिए बाजार का रुख करते हैं और रेडीमेड कचरी-पापड़ बाजार से खरीद कर उनका उपयोग घरों में करते हैं. रंगीन कचरी पापड़ खरीदने से पहले एक बार जरूर सुनिश्चित कर लें कि इन चीजों में खाद्य कलर का ही उपयोग किया गया है या नहीं, क्योंकि बाजार में बिकने वाले रंगीन कचरी पापड़ से इन दिनों तमाम दुकानें सजी हुई हैं. उपभोक्ताओं द्वारा उनकी जमकर खरीदारी भी की जा रही है. दुकानदारों का दावा है कि उनके पास उपलब्ध रंगीन कचरी और पापड़ में खाद्य कलर का ही उपयोग किया गया है, जिसके खाने से कोई हानि नहीं होगी.

ये भी पढ़ें: बदायूं: मांगों को लेकर क्षत्रिय महासभा ने किया प्रदर्शन, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

हानिकारक कलर से बचें
मुख्य खाद्य अधिकारी चंद्र शेखर मिश्रा का कहना है कि, होली के त्यौहार के मद्देनजर खाद विभाग द्वारा मार्केट में बिकने वाली चीजों पर खास नजर रखी जा रही है. कचरी और पापड़ में अगर खाद्य कलर मिलाए गए हैं, तो वह नुकसानदायक नहीं है, इसके अलावा बहुत से लोग अन्य हानिकारक कलर भी इन चीजों में मिला देते हैं. इसकी विभाग द्वारा निगरानी रखी जा रही है और सैंपल भी टेस्ट करवाए जा रहे हैं,साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.