बदायूं : जिले के उसावां थाना क्षेत्र के टोड़ी नगला गांव में कूड़े की ढेर से उठी चिंगारी से आग लग गई. देखते ही दर्जनों घर आग की चपेट में आ गए. ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया जा सका. इस घटना में नगदी समेत हजारों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. वहीं आग की सूचना पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने क्षति के आकलन की रिपोर्ट तैयार की है.
हजारों की संपत्ति जलकर हुई खाक
- उसावां थाना क्षेत्र में शुक्रवार को कूड़े की ढेर से उठी चिंगारी से आग लग गई.
- तेज हवाओं के चलते उग्र हुई आग ने एक-एक कर दर्जनों घरों को चपेट में ले लिया.
- लोगों ने आग की जद से अपने बच्चे, पशु और बुजुर्गों को बमुश्किल निकाल पाया
- आग बुझाते समय एक ग्रामीण के पैर झुलस गए.
- लोगों के घरों में रखा अनाज, कपड़ा, चारपाई और अन्य जरूरी गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया.
- जानकारी पर राजस्व निरीक्षक सुखवीर सिंह, लेखपाल लक्ष्मण सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे.
- यहां उन्होंने प्रत्येक पीड़ित के नुकसान की रिपोर्ट तैयार की.
राजस्व निरीक्षक ने बताया कि रिपोर्ट तैयार कर ली है. आगे की कार्रवाई पूरी कर जल्द ही आर्थिक मदाद दिलाई जाएगी. इसके अलावा त्वरित मदद के लिए कोटेदार और प्रधान से बात करेंगे.