ETV Bharat / state

बदायूं : कूड़े की ढेर से लगी आग, दर्जनों घर जले

जिले के उसवां थाना क्षेत्र के टोड़ी नगला गांव में दर्जनों घर आग की चपेट में आ गए. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. जानकारी पर राजस्व निरीक्षक सुखवीर सिंह, लेखपाल लक्ष्मण सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचकर रिपोर्ट तैयार की है.

आग लगने से दर्जनों घर जले.
author img

By

Published : Apr 27, 2019, 10:39 AM IST

बदायूं : जिले के उसावां थाना क्षेत्र के टोड़ी नगला गांव में कूड़े की ढेर से उठी चिंगारी से आग लग गई. देखते ही दर्जनों घर आग की चपेट में आ गए. ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया जा सका. इस घटना में नगदी समेत हजारों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. वहीं आग की सूचना पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने क्षति के आकलन की रिपोर्ट तैयार की है.

आग लगने से दर्जनों घर जले.

हजारों की संपत्ति जलकर हुई खाक

  • उसावां थाना क्षेत्र में शुक्रवार को कूड़े की ढेर से उठी चिंगारी से आग लग गई.
  • तेज हवाओं के चलते उग्र हुई आग ने एक-एक कर दर्जनों घरों को चपेट में ले लिया.
  • लोगों ने आग की जद से अपने बच्चे, पशु और बुजुर्गों को बमुश्किल निकाल पाया
  • आग बुझाते समय एक ग्रामीण के पैर झुलस गए.
  • लोगों के घरों में रखा अनाज, कपड़ा, चारपाई और अन्य जरूरी गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया.
  • जानकारी पर राजस्व निरीक्षक सुखवीर सिंह, लेखपाल लक्ष्मण सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे.
  • यहां उन्होंने प्रत्येक पीड़ित के नुकसान की रिपोर्ट तैयार की.

राजस्व निरीक्षक ने बताया कि रिपोर्ट तैयार कर ली है. आगे की कार्रवाई पूरी कर जल्द ही आर्थिक मदाद दिलाई जाएगी. इसके अलावा त्वरित मदद के लिए कोटेदार और प्रधान से बात करेंगे.

बदायूं : जिले के उसावां थाना क्षेत्र के टोड़ी नगला गांव में कूड़े की ढेर से उठी चिंगारी से आग लग गई. देखते ही दर्जनों घर आग की चपेट में आ गए. ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया जा सका. इस घटना में नगदी समेत हजारों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. वहीं आग की सूचना पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने क्षति के आकलन की रिपोर्ट तैयार की है.

आग लगने से दर्जनों घर जले.

हजारों की संपत्ति जलकर हुई खाक

  • उसावां थाना क्षेत्र में शुक्रवार को कूड़े की ढेर से उठी चिंगारी से आग लग गई.
  • तेज हवाओं के चलते उग्र हुई आग ने एक-एक कर दर्जनों घरों को चपेट में ले लिया.
  • लोगों ने आग की जद से अपने बच्चे, पशु और बुजुर्गों को बमुश्किल निकाल पाया
  • आग बुझाते समय एक ग्रामीण के पैर झुलस गए.
  • लोगों के घरों में रखा अनाज, कपड़ा, चारपाई और अन्य जरूरी गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया.
  • जानकारी पर राजस्व निरीक्षक सुखवीर सिंह, लेखपाल लक्ष्मण सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे.
  • यहां उन्होंने प्रत्येक पीड़ित के नुकसान की रिपोर्ट तैयार की.

राजस्व निरीक्षक ने बताया कि रिपोर्ट तैयार कर ली है. आगे की कार्रवाई पूरी कर जल्द ही आर्थिक मदाद दिलाई जाएगी. इसके अलावा त्वरित मदद के लिए कोटेदार और प्रधान से बात करेंगे.

Intro:बदायूं:कूड़े ढेर की चिंगरी से डेढ़ दर्जन घर जले
Body:बदायूं:कूड़े ढेर की चिंगरी से डेढ़ दर्जन घर जले


बदायूं: कूड़े ढेर की चिंगरी डेढ़ दर्जन घर जल कर रखा।घटना गांव टोड़ीनगला उसावां थाना क्षेत्र


बदायूं:दातागंज के उसावांथाना क्षेत्र के गांव टोड़ी नगला में घूर में उठी चिंगारी से आग लग गई । गांव के डेढ़ दर्जन घर आग की चपेट में आ गये । आग में पांच हजार की नकदी समेत हजारों की संपत्ति जलकर ख़ाक हो गई । ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया गया । यहां कोई जन या पशु हानि नहीं हुई है । आग की सूचना पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने क्षति के आकलन की रिपोर्ट तैयार की है । हालांकि सूचना पर अग्नि समन वाहन भी पहुंचा । लेकर तब तक आग काबू हो चुकी थी ।शुक्रवार को दोपहर एक बजे यहां के नरेशपाल राठौर के घर के पीछे पड़े घूर में आग चेट गई और उसने नरेशपाल को घर को अपने चपेट में ले लिया । इसके बाद तेज हवाओं के चलते उग्र हुई आग ने एक एक कर राजबहादुर ,ऋषिपाल, कुमारपाल ,श्रीपाल ,रामदीन ,रतीराम ,मुकेश ,अमरपाल ,ब्रजपाल ,संजीव ,सुनील ,राकेश ,बुधपाल ,मुन्नालाल ,अशोक ,भुनकू और लालाराम शर्मा के घरों को भी अपनी जद में ले लिया । आग की भयंकरता इतनी तेज थी कि लोगों को अपने बच्चे ,पशु और बुजुर्गों को बमुश्किल निकाल पाया। इस दौरान आग बुझाते समय संजीव के पैर झुलस गये । आग में मुकेश के पांच हजार नकद जल गये । इसके अलावा लोगों के घरों में रखा अनाज ,कपड़ा ,चारपाई और अन्य जरूरी गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया । आग में अमरपाल ,मुकेश ,रतीराम ,अशोक आदि का नुकसान अधिक हुआ है। आग की जानकारी मिलते थाना प्रभारी राजीव कुमार फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये । यहां पुलिस ने भी आग बुझाने में ग्रामीणों की मदद की । इधर जानकारी पर राजस्व निरीक्षक सुखवीर सिंह ,लेखपाल लक्ष्मण सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे । यहां उन्होंने प्रत्येक अग्नि पीड़ित के नुकसान की रिपोर्ट तैयार की । राजस्व निरीक्षक ने बताया कि रिपोर्ट तैयार कर ली है । आगे की कार्रवाही पूरी कर शीघ्र आर्थिक इमदाद दिलाई जायेगी । इसके अलावा भी त्वरित मदद के लिए कोटेदार और प्रधान से बात करेंगे।

बिटिया की शादी का बिगड़ा बजट:अग्निपीड़ितों में शामिल रतीराम के घर में उनकी पुत्री की शादी है । चूंकि शादी में एक महीने के वक्त ही बचा था । जिसकी वजह से उन्होंने आवश्यक सामग्री जुटानी शुरू कर दी थी । शादी से जुड़ा सामान भी आग में जल गया । रतीराम ने बताया कि मुश्किल से इधर उधर से पैसों की व्यवस्था कर बस्तुएं जुटाई थीं । अब फिर से इंतजाम करना पड़ेगा।Conclusion:Viweal-4 Bait-1
UP_HemantKumar_26/04/2019_Datagnj/बदायूं
Ph.9761656228
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.