बदायूंः जिले में उघैती गैंगरेप के मुख्य आरोपी महंत को पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराने के बाद कोर्ट में पेश किया. कोर्ट में पेश कराने के बाद उसे जेल भेज दिया गया. आपको बता दें कि उघैती गैंगरेप कांड का मुख्य आरोपी महंत सत्यनारायण को पुलिस ने रात में गिरफ्तार कर लिया था.
शुक्रवार को पुलिस ने पूछताछ करने के बाद उसका मेडिकल परीक्षण कराया. उस दौरान जब मीडिया ने उससे बात करनी चाहिए तो पुलिस ने मीडिया से धक्का-मुक्की शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है.