बदायूंः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को लुभाने के लिए विभिन्न सम्मेलनों का आयोजन कर रही हैं. इसके साथ ही अभी से ही उम्मीदवारों की भी घोषणा कर रही हैं. इसी कड़ी में जिले के दातागंज में बहुजन समाज की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेल में पहुंचे बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड प्रभारी शमशुदीन रईन ने ही दातागंज विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषणा की.
सम्मेलन के मंच से शमशुदीन रईन ने दातागंज विधानसभा 117 से प्रत्याशी रचित गुप्ता के नाम की घोषणा की. इस दौरान बड़ी संख्या में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे. सभी लोगों ने रचित गुप्ता को प्रत्याशी बनाए जाने का स्वागत किया. वहीं, सम्मेलन में आए लोगों को संबोधित करते हुए शमसुद्दीन राईन ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.
इसे भी पढ़ें-अचानक लखनऊ पहुंची प्रियंका गांधी, मुख्यालय में करेंगी नेताओं संग बैठक
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने किसानों, युवाओं और मुसलमानों से झूठे वादे कर 2012 में अपनी सरकार बनाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने देखा जब अखिलेश यादव झूठ बोलकर उत्तर प्रदेश में सरकार बना सकते हैं, तो हम इस से भी बड़े वाले झूठे हैं. हम भी पूरे देश में झूठ बोलकर सरकार बनाएंगे और उन्होंने झूठ बोलकर प्रदेश में केंद्र में सरकार बनाई. रई ने कहा कि महिलाओं के सम्मान और नारी सशक्तिकरण की बात करने वाली भाजपा पार्टी के सभी कार्यकर्ता महिलाओं के साथ अभद्रता की. सबसे ज्यादा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अपराधी हैं.