ETV Bharat / state

17 हजार की सुपारी देकर भाइयों ने ही करवाई थी इशरत की हत्या - latest news of Badaun

फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र (Faizganj Behta police station area) के सेंडोला के जंगल में एक प्लास्टिक के बोरे में एक अज्ञात व्यक्ति का शव 23 अप्रैल को मिला था. घटना में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

etv bharat
सुपारी देकर भाइयों ने ही करवाई थी इशरत की हत्या
author img

By

Published : Apr 29, 2022, 7:51 PM IST

Updated : Apr 29, 2022, 11:07 PM IST

बदायूं : फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र (Faizganj Behta police station area) के सेंडोला के जंगल में एक प्लास्टिक के बोरे में एक अज्ञात व्यक्ति का शव 23 अप्रैल को मिला था. पुलिस की जांच में पता चला कि यह अज्ञात शव इशरत निवासी मुहल्ला कौवा टोला, बिसौली का है. इशरत नशे का आदी था. घर का सामान बेचकर वह शराब का सेवन किया करता था जिसके चलते मृतक के भाइयों ने सुपारी देकर घटना को अंजाम दिया.

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि इशरत स्मैक-शराब का सेवन करता था और घर का सामान निकाल कर बेच देता था. वह चोरी भी किया करता था. अपनी मां के हिस्से की जमीन बेचने के लिए बार-बार उससे मारपीट किया करता था जिससे परिवार वाले उस से तंग आ चुके थे. कोई अन्य उपाय न देखकर इशरत के भाई इमरान ने उसे रास्ते से हटाने का फैसला किया.

एसएसपी डॉ. ओपी सिंह

इसे भी पढ़ेंः गवाह पर जानलेवा हमले के 25 साल पुराने मामले में अभियुक्तों को सजा

इस काम के लिए उसने अपने साथी फैजी और मुंतयाज से बातचीत की तथा उन लोगों को इस काम के लिए 17 हजार रुपये भी दिए जिसके बाद फैजी और मुंतयाज ने इशरत को फोन करके बुलाया. उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या उसी के घर में की गई. हत्या करने के पश्चात लाश को बोरे में भरकर मोटरसाइकिल से ग्राम सेंडोला के पास खेत में फेंक दिया गया.

पूरे मामले पर एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने कहा कि 23 तारीख को फैजगंज बेहटा अंतर्गत खेतों में एक युवक की लाश बोरे में बंद मिली थी. जांच-पड़ताल में पाया गया कि यह नशे का आदी था. घर में इसके चलते मारपीट भी किया करता था. मामले में इसके दो भाइयों ने 17 हजार की दो लोगों को सुपारी दी और घटना को अंजाम दिलवाया. हत्या के बाद शव को बोरे में भरकर फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र इलाके के जंगल में फेंक दिया गया. घटना में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी है. घटना का खुलासा करने वाली टीम को 15 हजार का पुरस्कार भी दिया जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बदायूं : फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र (Faizganj Behta police station area) के सेंडोला के जंगल में एक प्लास्टिक के बोरे में एक अज्ञात व्यक्ति का शव 23 अप्रैल को मिला था. पुलिस की जांच में पता चला कि यह अज्ञात शव इशरत निवासी मुहल्ला कौवा टोला, बिसौली का है. इशरत नशे का आदी था. घर का सामान बेचकर वह शराब का सेवन किया करता था जिसके चलते मृतक के भाइयों ने सुपारी देकर घटना को अंजाम दिया.

अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि इशरत स्मैक-शराब का सेवन करता था और घर का सामान निकाल कर बेच देता था. वह चोरी भी किया करता था. अपनी मां के हिस्से की जमीन बेचने के लिए बार-बार उससे मारपीट किया करता था जिससे परिवार वाले उस से तंग आ चुके थे. कोई अन्य उपाय न देखकर इशरत के भाई इमरान ने उसे रास्ते से हटाने का फैसला किया.

एसएसपी डॉ. ओपी सिंह

इसे भी पढ़ेंः गवाह पर जानलेवा हमले के 25 साल पुराने मामले में अभियुक्तों को सजा

इस काम के लिए उसने अपने साथी फैजी और मुंतयाज से बातचीत की तथा उन लोगों को इस काम के लिए 17 हजार रुपये भी दिए जिसके बाद फैजी और मुंतयाज ने इशरत को फोन करके बुलाया. उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या उसी के घर में की गई. हत्या करने के पश्चात लाश को बोरे में भरकर मोटरसाइकिल से ग्राम सेंडोला के पास खेत में फेंक दिया गया.

पूरे मामले पर एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने कहा कि 23 तारीख को फैजगंज बेहटा अंतर्गत खेतों में एक युवक की लाश बोरे में बंद मिली थी. जांच-पड़ताल में पाया गया कि यह नशे का आदी था. घर में इसके चलते मारपीट भी किया करता था. मामले में इसके दो भाइयों ने 17 हजार की दो लोगों को सुपारी दी और घटना को अंजाम दिलवाया. हत्या के बाद शव को बोरे में भरकर फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र इलाके के जंगल में फेंक दिया गया. घटना में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी है. घटना का खुलासा करने वाली टीम को 15 हजार का पुरस्कार भी दिया जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 29, 2022, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.