बदायूं: दोस्त की पत्नी को पाने के लिए एक दोस्त इतना पागल हो गया कि उसने अपनी बहन के साथ मिलकर दोस्त की हत्या कर दी. मूसाझाग थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई इस हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने सगे भाई-बहन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानें क्या है पूरा मामला
- मूसाझाग थाना क्षेत्र के भगवतीपुर गांव निवासी अमरपाल की करीब 10 दिन पहले हत्या कर दी गई थी.
- अमरपाल की हत्या गांव के ही पप्पू और कासगंज जिले के सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के खेड़ा गांव निवासी ने बहन शीतला के साथ मिलकर की थी.
- पुलिस ने सोमवार को दोनों को डहरपुर तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
- गिरफ्तार दोनों हत्यारोपी भाई-बहन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
- पप्पू ने बताया कि अमरपाल से उसकी दोस्ती थी.
- मृतक अमरपाल की पत्नी को वह चाहने लगा था और उसे पाने की कोशिश कर रहा था.
- एक दिन इसी बात को लेकर अमरपाल और पप्पू की कहासुनी हो गई.
- अमरपाल की पत्नी को अपना बनाने की चाह में पप्पू ने बहन के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.
मूसाझाग थाना क्षेत्र निवासी अमरपाल की हत्या कर दी गई थी. जांच-पड़ताल में पप्पू नाम के व्यक्ति और कासगंज जिले में सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र निवासी पप्पू की बहन का नाम प्रकाश में आया था. दोनों भाई-बहन ने साथ मिलकर हत्या की थी. पप्पू मृतक अमरपाल की पत्नी पर बुरी नजर रखता था. इसलिए उसने अमरपाल की हत्या कर दी.
-अशोक कुमार त्रिपाठी, एसएसपी