बदायूं: जिले में 6 जून से लापता एक शख्स का काफी बुरी हालत में शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. मृतक के बेटे ने मां और एक अन्य व्यक्ति पर अवैध सम्बन्धों के चलते हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है. बेटे ने पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मामला थाना सिविल लाइन इलाके का है, जहां बुद्धबिहार के रहने वाले शिव सिंह 6 जून को कहीं लापता हो गए थे. इसके बाद आज सुबह पूनम लॉन के पास गन्ने के खेत में उनका शव मिला. शव मिलने के बाद शिव सिंह के बेटे जयवीर ने अपनी मां पर गम्भीर आरोप लगाते हुए तहरीर दी. जयवीर का कहना उसकी मां का किसी व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा है. इसके चलते उसके पिता की हत्या की गई.
बेटे ने लगाए मां पर गंभीर आरोप
जयवीर ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदारी में गया था. इस बीच उसके पिता शिव सिंह कहीं गायब हो गए. इसके बाद जब जयवीर घर लौटा तो उसकी मां ने बताया कि उसके पिता खेत पर गए थे और लौट कर नहीं आए. इसके बाद जयवीर ने पिता की गुमशुदगी थाना सिविल लाइन में दर्ज कराई थी. आज जयवीर के पिता शिव सिंह का शव बरामद हुआ है.
एसपी सिटी ने दी जानकारी
एसपी सिटी जितेन्द्र श्रीवास्तव का कहना है कि एक शख्स का काफी खराब अवस्था में शव मिला है. इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.