बदायूं: जिले के थाना हजरतपुर चौराहे पर एक बड़ा धमाका हो गया. गैस वेल्डिंग की दुकान पर डीजल की टंकी में अचानक धमाका हो गया. धमाके में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. धमाका इतनी तेज हुआ कि चौराहे पर भगदड़ मच गई.
- थाना हजरतपुर चौराहे पर गैस वेल्डिंग की दुकान है.
- दुकान पर नरेश डीजल की टंकी का लीक ठीक कराने आया था.
- मिस्त्री लीक टंकी की वेल्डिंग कर रहा था, तभी टंकी में अचानक तेज धमाका हो गया.
- धमाके में नरेश और हजरतपुर निवासी विजय गुप्ता गम्भीर रूप से घायल हो गए.
- थाना प्रभारी निरीक्षक हजरतपुर धीरज सिंह सोलंकी ने बताया कि घायल युवक बोल नहीं पा रहा था.
- घायल को एक निजी वाहन से जिला अस्पताल बदायूं भेज दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.