ETV Bharat / state

बदायूं: गैस वेल्डिंग की दुकान पर धमाका, 2 घायल - badaun gas blast

यूपी के बदायूं में गैस वेल्डिंग की दुकान पर डीजल की टंकी में अचानक धमाका हो गया. धमाके में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. धमाका इतनी तेज हुआ कि चौराहे पर भगदड़ मच गई.

गैस वेल्डिंग की दुकान पर धमाका.
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 10:14 PM IST

बदायूं: जिले के थाना हजरतपुर चौराहे पर एक बड़ा धमाका हो गया. गैस वेल्डिंग की दुकान पर डीजल की टंकी में अचानक धमाका हो गया. धमाके में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. धमाका इतनी तेज हुआ कि चौराहे पर भगदड़ मच गई.

गैस वेल्डिंग की दुकान पर धमाका.
लीक टंकी में हुआ बड़ा धमाका
  • थाना हजरतपुर चौराहे पर गैस वेल्डिंग की दुकान है.
  • दुकान पर नरेश डीजल की टंकी का लीक ठीक कराने आया था.
  • मिस्त्री लीक टंकी की वेल्डिंग कर रहा था, तभी टंकी में अचानक तेज धमाका हो गया.
  • धमाके में नरेश और हजरतपुर निवासी विजय गुप्ता गम्भीर रूप से घायल हो गए.
  • थाना प्रभारी निरीक्षक हजरतपुर धीरज सिंह सोलंकी ने बताया कि घायल युवक बोल नहीं पा रहा था.
  • घायल को एक निजी वाहन से जिला अस्पताल बदायूं भेज दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

बदायूं: जिले के थाना हजरतपुर चौराहे पर एक बड़ा धमाका हो गया. गैस वेल्डिंग की दुकान पर डीजल की टंकी में अचानक धमाका हो गया. धमाके में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. धमाका इतनी तेज हुआ कि चौराहे पर भगदड़ मच गई.

गैस वेल्डिंग की दुकान पर धमाका.
लीक टंकी में हुआ बड़ा धमाका
  • थाना हजरतपुर चौराहे पर गैस वेल्डिंग की दुकान है.
  • दुकान पर नरेश डीजल की टंकी का लीक ठीक कराने आया था.
  • मिस्त्री लीक टंकी की वेल्डिंग कर रहा था, तभी टंकी में अचानक तेज धमाका हो गया.
  • धमाके में नरेश और हजरतपुर निवासी विजय गुप्ता गम्भीर रूप से घायल हो गए.
  • थाना प्रभारी निरीक्षक हजरतपुर धीरज सिंह सोलंकी ने बताया कि घायल युवक बोल नहीं पा रहा था.
  • घायल को एक निजी वाहन से जिला अस्पताल बदायूं भेज दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
Intro:बदायूँ:गैस वेल्डिंग की दुकान पर डीजल टंकी जोड़ते समय धमाका
Body:बदायूँ:गैस वेल्डिंग की दुकान पर डीजल टंकी जोड़ते समय धमाका

बदायूँ-जनपद के थाना हजरतपुर मे मेन चौराहे पर गाँव के ही नरेश की गैस बेल्डिंग की दुकान है मेन चौराहे की बजह से हर समय भीडभाड रहती है इधर आपको बताते चले कि ग्राम आन्नदपुर की रोड पर रोड निर्माण का काम चल रहा है जिसमें कोलतार और बजरी मिक्स करने बाली मसीन भी काम पर लगी है जिसकी डीजल की टंकी लीक हो गई थी जिसे लेकर ग्राम चौडेरा थाना अलापुर जनपद बदायूँ निवासी नरेश बेल्डिंग कराने हजरतपुर लेकर आया था जिस पर मिस्त्री बेल्डिंग कर रहा था तभी टंकी मे अचानक गैस बनी और वह तेज धमाके के साथ फट गई जिसमें टंकी बाला ब्यक्ति नरेश गम्भीर रूप से घायल हो गया वहीं हजरतपुर निवासी विजय गुप्ता अपनी कढाही पर बेल्डिंग कराने आये थे वह भी उसकी चपेट मे आकर घायल हो गये धमाका इतनी तेज हुआ कि चौराहे पर भगदड मच गयी कोई समझ नही पाया कि क्या हुआ धूल कम होने पर लोग दुकान की तरफ दौड पडे।


थाना प्रभारी निरीक्षक हजरतपुर धीरज सिंह सोलंकी बताया घायल युवक बोल नहीं पा रहा था मौके पर पहुंचे और घायल को एक निजी वाहन से जिला अस्पताल बदायूं भेज दिया जहां उसका इलाज चल रहा है।Conclusion:बदायूं के हजरत पुर में एक मिस्त्री डीजल टंकी पर गैस वेल्डिंग कर रहा था अचानक तक डीजल टंकी फट गई और वहां पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल जिला अस्पताल भेजिए

Vis-2
Bait-1
Up
Hemant kumar
DataganjBadaun
M-9761656228
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.