बदायूं: प्रदेश में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या से संकट गहराता जा रहा है. संक्रमण का फैलाव कम हो इसके लिए शहर, कस्बों और गांवों में सैनिटाइजेशन का काम तेजी से किया जा रहा है. इस काम में हाथ बंटाने के लिए आम से लेकर खास हर आदमी मैदान में है. जिले में सोमवार को दातागंज से बीजेपी विधायक राजीव कुमार सिंह खुद दवा का छिड़काव करते हुए सड़कों पर दिखे.
स्वयं के खर्चे से कर रहे जनहित का काम
विधायक राजीव कुमार सिंह ने दातागंज की सड़कों और गलियों को सैनिटाइज करने का बीड़ा उठाया है. जनहित के काम को वह अपने निजी धन से कर रहे हैं. खुद के ही खर्चे से अभियान चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि संक्रमण रोकने के लिए सरकार का हर तरह से सहयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जनता ने हमें सेवा करने के लिए चुना है और हम अपनी सहभागिता देकर उनके साथ कदम से कदम मिलाकर हर समय साथ खड़े हैं.
लॉकडाउन का उल्लंघन न करें क्षेत्रवासी- विधायक
विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के साथ वह कोरोना वायरस से जंग में लगातार अपनी सहभागिता निभा रहे हैं. हर गांव, कस्बे, गली मोहल्लों की जानकारी जुटा रहे हैं, जहां अभी तक सैनिटाइजेशन नहीं किया गया, वहा पहुंचने की कोशिश में लगे हैं. वहीं वह अपने क्षेत्र के लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि अगर कोरोना वायरस से जंग जीतनी है तो लोग घरों में रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. बेवजह घरों से निकलकर लॉकडाउन का उल्लंघन न करें.