बदायूँ: बीते 12 अगस्त की रात उसावां थाना क्षेत्र में म्याऊं-हजरतपुर मार्ग पर दातागंज के डहरपुर से दिल्ली जा रहा गेहूं का ओवरलोड ट्रक चाय की गुमटी पर पलट गया. इस हादसे में गुमटी में चाय पी रहे कांवड़ यात्रा पूरी कर लौटे 5 श्रद्धालु और गुमटी मालिक की पांच और दो वर्षीय मासूम बच्चियाें की मौत हो गयी. जबकि अन्य चार लोग घायल हो गये थे. इस सम्बंध में मंगलवार दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने मृतकों के घर पहुंचकर उनके परिवार के सदस्यों को दो-दो लाख और चार घायलों को 50-50 हजार के चेक सौंपे हैं.
विधायक ने कहा सरकार व भाजपा दुख की घड़ी में परिवार के सदस्यों के साथ -
ट्रक हादसे का शिकार हुये पांच कांवड़िया व दो मासूम समेत सात लोगों के परिवार को शासन की तरफ सहायता धन राशि प्रदान की गई है. दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने मृतकों के घर पहुंचकर उनके परिवार के सदस्यों को दो-दो लाख और चार घायलों को 50-50 हजार के चेक सौंपे हैं. विधायक ने कहा, पीड़ित परिवार इस धनराशि से खुद के रोजगार कर जीवन यापन कर सकते हैं. सरकार व भाजपा दुख की घड़ी में परिवार के सदस्यों के साथ थी और है, हर संभव मदद की जाएगी.
ट्रक कांवड़ यात्रियों पर गिर गया था जिससे हादसे में 7 मौत हो गई थी. जिसमें 5 यात्री इसी बक्सेना गांव के थे. हमने और एसडीएम व जिलाधिकारी के प्रयास से मुख्यमंत्री को इस बात की सूचना दी, उनको हर संभव मदद का भरोसा दिलाने की बात कही गई थी. मृतकों को दो दो लाख रुपये और घायलों को पच्चास-पच्चास हजार देने का काम मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत किये गये. आश्रितों को दो -दो लाख के चेक दे दिए हैं.
- राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया, भाजपा विधायक