ETV Bharat / state

बदायूँ: भाजपा विधायक ने मृतक आश्रित को दिये दो लाख और घायलों को दिये पचास हजार के चेक - badaun dataganj mla latest news

बदायूं जिले में बीते दिनों 12 अगस्त की रात उसावां थाना क्षेत्र के म्याऊं-हजरतपुर मार्ग पर दातागंज के डहरपुर से दिल्ली के लिए गेहूं का ओवरलोड ट्रक चाय की गुमटी पर पलट गया. जिसमें 7 लोगों की मौत और 4 लोग घायल हो गये थे. मंगलवार को भाजपा विधायक ने मृतक आश्रित को दो लाख और घायलों को पचास हजार के चेक दिये हैं.

भाजपा विधायक ने मृतक आश्रित को दिये दो लाख और घायलों को दिये पचास हजार के चेक
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 5:42 PM IST

बदायूँ: बीते 12 अगस्त की रात उसावां थाना क्षेत्र में म्याऊं-हजरतपुर मार्ग पर दातागंज के डहरपुर से दिल्ली जा रहा गेहूं का ओवरलोड ट्रक चाय की गुमटी पर पलट गया. इस हादसे में गुमटी में चाय पी रहे कांवड़ यात्रा पूरी कर लौटे 5 श्रद्धालु और गुमटी मालिक की पांच और दो वर्षीय मासूम बच्चियाें की मौत हो गयी. जबकि अन्य चार लोग घायल हो गये थे. इस सम्बंध में मंगलवार दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने मृतकों के घर पहुंचकर उनके परिवार के सदस्यों को दो-दो लाख और चार घायलों को 50-50 हजार के चेक सौंपे हैं.

मृतक आश्रित और घायलों को चेक सौंपते विधायक.

विधायक ने कहा सरकार व भाजपा दुख की घड़ी में परिवार के सदस्यों के साथ -

ट्रक हादसे का शिकार हुये पांच कांवड़िया व दो मासूम समेत सात लोगों के परिवार को शासन की तरफ सहायता धन राशि प्रदान की गई है. दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने मृतकों के घर पहुंचकर उनके परिवार के सदस्यों को दो-दो लाख और चार घायलों को 50-50 हजार के चेक सौंपे हैं. विधायक ने कहा, पीड़ित परिवार इस धनराशि से खुद के रोजगार कर जीवन यापन कर सकते हैं. सरकार व भाजपा दुख की घड़ी में परिवार के सदस्यों के साथ थी और है, हर संभव मदद की जाएगी.

ट्रक कांवड़ यात्रियों पर गिर गया था जिससे हादसे में 7 मौत हो गई थी. जिसमें 5 यात्री इसी बक्सेना गांव के थे. हमने और एसडीएम व जिलाधिकारी के प्रयास से मुख्यमंत्री को इस बात की सूचना दी, उनको हर संभव मदद का भरोसा दिलाने की बात कही गई थी. मृतकों को दो दो लाख रुपये और घायलों को पच्चास-पच्चास हजार देने का काम मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत किये गये. आश्रितों को दो -दो लाख के चेक दे दिए हैं.

- राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया, भाजपा विधायक

बदायूँ: बीते 12 अगस्त की रात उसावां थाना क्षेत्र में म्याऊं-हजरतपुर मार्ग पर दातागंज के डहरपुर से दिल्ली जा रहा गेहूं का ओवरलोड ट्रक चाय की गुमटी पर पलट गया. इस हादसे में गुमटी में चाय पी रहे कांवड़ यात्रा पूरी कर लौटे 5 श्रद्धालु और गुमटी मालिक की पांच और दो वर्षीय मासूम बच्चियाें की मौत हो गयी. जबकि अन्य चार लोग घायल हो गये थे. इस सम्बंध में मंगलवार दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने मृतकों के घर पहुंचकर उनके परिवार के सदस्यों को दो-दो लाख और चार घायलों को 50-50 हजार के चेक सौंपे हैं.

मृतक आश्रित और घायलों को चेक सौंपते विधायक.

विधायक ने कहा सरकार व भाजपा दुख की घड़ी में परिवार के सदस्यों के साथ -

ट्रक हादसे का शिकार हुये पांच कांवड़िया व दो मासूम समेत सात लोगों के परिवार को शासन की तरफ सहायता धन राशि प्रदान की गई है. दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने मृतकों के घर पहुंचकर उनके परिवार के सदस्यों को दो-दो लाख और चार घायलों को 50-50 हजार के चेक सौंपे हैं. विधायक ने कहा, पीड़ित परिवार इस धनराशि से खुद के रोजगार कर जीवन यापन कर सकते हैं. सरकार व भाजपा दुख की घड़ी में परिवार के सदस्यों के साथ थी और है, हर संभव मदद की जाएगी.

ट्रक कांवड़ यात्रियों पर गिर गया था जिससे हादसे में 7 मौत हो गई थी. जिसमें 5 यात्री इसी बक्सेना गांव के थे. हमने और एसडीएम व जिलाधिकारी के प्रयास से मुख्यमंत्री को इस बात की सूचना दी, उनको हर संभव मदद का भरोसा दिलाने की बात कही गई थी. मृतकों को दो दो लाख रुपये और घायलों को पच्चास-पच्चास हजार देने का काम मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत किये गये. आश्रितों को दो -दो लाख के चेक दे दिए हैं.

- राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया, भाजपा विधायक

Intro:बदायूँ:भाजपा दातागंज विधायक ने मृतक आश्रित दो-दो लाख,घायलों पच्चास-पच्चास हज़ार के चेक
Body:बदायूँ:भाजपा दातागंज विधायक ने मृतक आश्रित दो-दो लाख,घायलों पच्चास-पच्चास हज़ार के चेक


बदायूँ:गेहूं से लदे ट्रक पटलने पर दबकर मरे पांच कांवड़िया व दो मासूम समेत सात लोगों के परिवार को शासन की तरफ सहायता धन राशि प्रदान की गई है।
दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह ने मृतकों के घर पहुंचकर उनके परिवार के सदस्यों को दो-दो लाख और चार घायलों को 50-50 हजार के चेक सौंपे है। विधायक ने कहा, पीड़ित परिवार इस धनराशि से खुद के रोजगार कर जीवन यापन कर सकते हैं। कहा, सरकार व भाजपा दुख की घड़ी में परिवार के सदस्यों के साथ थी और है, हर संभव मदद की जाएगी।
इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने दुख जताया था। बतादें, हादसा 12 अगस्त की रात उसावां थाना क्षेत्र में गांव हंडौरा के पास म्याऊं-हजरतपुर मार्ग पर हुआ था। दातागंज के डहरपुर से दिल्ली के लिए गेहूं का ओवरलोड ट्रक भरकर जा रहा था। जो खोखे पर पटल गया था। हादसे के दौरान हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव बक्सैना निवासी विशाल 20 पुत्र सुनील कुमार सिंह, कुलदीप उर्फ नन्हें 22 पुत्र रवेंद्र सिंह, अनिल 30 वर्ष महेंद्र सिंह, मोनू 27 वर्ष पुत्र बुधपाल, रजनेश उर्फ राजा 28 वर्ष पुत्र यादराम कांवड यात्रा संपन्न कर चाय के खोखे पर खान पान कर रहे थे।

वहीं उसावां क्षेत्र के हंडौरा निवासी खोखा स्वामी सोनपाल की पांच वर्षीय नातिन काजल और दो वर्षीय नंदिनी पुत्री सुरेंद्र वहां खड़ी हुई थी। हादसे में उक्त सातों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं सोनपाल, भतीजा देवपाल, अजय, शिवम घायल हो गए थे।

राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने कहा कि सड़क हादसे में सात लोगों को मौत होगी थी ।कुछ कांवड़ यात्रियों पर गिर गया था जिससे हादसे में मौत हो गई थी 5 यात्री इसी बक्सेना गांव के थे ।हमने और एसडीएम व जिलाधिकारी के प्रयास से मुख्यमंत्री को इस बात की सूचना दी। उनको हर संभव मदद का भरोसा दिलाने की बात कही गई थी। मृतकों को दो दो लाख रुपये और घायलों को पच्चास-पच्चास हजार देने का काम मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत गये । आश्रितों को दो -दो लाख के चेक दे दिए हैं ।लेकिन यह कोई बड़ी रकम नहीं है जिनकी हादसे में मौत हुई है उनकी प्रत्येक श्रद्धांजलि है प्रशासन की मदद से जितना हो सके हमने प्रयास किए। हादसे में हम इसमें कुछ नहीं कर सकते है।Conclusion:मुख्यमंत्री राहत कोष से हादसे मरे लोगो 7 परिवारों को दो-दो लाख रुपए विधायक के द्वारा चेक वितरण किए गए

Vis-2
bit-1 भाजपा विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया
Up
Hemant kumar
DataganjBadaun
M-9761656228
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.