बदायूं: बिसौली कोतवाली में दो पक्ष दुकान के विवाद को लेकर पहुंचे. उन्हीं में से एक पक्ष के साथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष भी वहां पहुंचे गए. कोतवाल पंकज लवानिया के सामने ही भाजपा जिला उपाध्यक्ष दूसरे पक्ष के लोगों से गाली-गलौज करने लगे. वहां मौजूद किसी ने इसका वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में कोतवाली परिसर में बैठे इंस्पेक्टर पंकज लवानिया की मौजूदगी में भाजपा नेता दुर्गेश वार्ष्णेय गाली देते और दबंगई करते हुए साफ तौर पर दिख रहे हैं. वहीं पूरे मामले पर पुलिस के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. बता दें कि इससे पहले भी आलापुर थाना क्षेत्र में एक अन्य भाजपा नेता का वीडियो वायरल हुआ था, इस पर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
बीजेपी नेता दुर्गेश वार्ष्णेय ने सफाई देते हुए कहा कि रोडवेज पर एक संपत्ति जो कुछ लोगों के द्वारा खरीदी गई, उसमें कुछ दुकानदार 40-50 बरसों से किराए पर रह रहे हैं. उनको यह आपत्ति थी कि हमारी बगैर सहमति के दुकान खाली नहीं होनी चाहिए. उन लोगों ने इसके लिए एक शिकायत भी दर्ज करवाई है. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से गरीबों की लड़ाई को लड़ती रही है. भाजपा के लोग कब्जा करा रहे हैं या हटा रहे हैं यह समझने का विषय है.
इसे भी पढ़ें- जौनपुर: महिला आयोग की उपाध्यक्ष बोलीं- निर्भया के दोषियों को जल्द हो फांसी