बदायूंः शेखुपुर किसान सहकारी चीनी मिल में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद अब कर्मचारियों पर जांच बैठा दी गई है. इन कर्मचारियों ने नौकरी के वक्त अपनी उम्र गलत बता कर काम करना शुरू कर दिया था. जब इन लोगों का सत्यापन कराया गया तो इन लोगों ने अपनी कम उम्र का प्रमाण पत्र लगा दिया.
जांच के बाद होगी कार्रवाई
अब इस बात का खुलासा हुआ है तो इन लोगों पर जांच बैठा दी गई है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि ये लोग इतने साल तक नौकरी करते रहे और किसी को पता नहीं चल सका. वहीं अधिकारियों का कहना है कि जांच में दोषी पाए जाने पर रुपयों की वसूली की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः-बदायूं: गंगा किनारे लगेगी अमरूद की बाग, किसान होंगे मालामाल
गन्ना मिल के 25 कर्मचारियों ने उम्र के प्रमाण पत्र में फर्जीवाड़ा किया था, जिसकी जांच संघ द्वारा की जा रही है जो भी जांच में आएगा, उसके हिसाब से कार्यवाही की जाएगी. अगर दोषी पाए जाएंगे तो इन लोगों से पैसा भी रिकवर किया जाएगा.
-राजीव रस्तोगी, जीएम किसान सहकारी चीनी मिल