बदायूं: लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी बखूबी अपनी ड्यूटी कर रहे है. गुरुवार को जनपद के नगर पंचायत उसावां में लॉकडाउन में कानून व्यवस्था को दुरस्त रखने वाले पुलिसकर्मियों को चेयरमैन धीरेंद्र पाल गुप्ता के नेतृत्व में नगर वासियों ने फूल बरसा कर सम्मानित किया.
कोरोना की इस जंग में पुलिस प्रशासन अपना महत्वपूर्ण योगदान निभा रहा है. वहीं नगरवासियों ने इनके योगदान को लेकर पुलिस प्रशासन की जमकर प्रशंसा की. मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाईवे पर राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिसकर्मियों पर पुष्प वर्षा कर उनको सम्मानित किया.
थानाध्यक्ष प्रयागराज सिंह ने कहा कि, आप सब लोगों का भी विशेष सहयोग रहा है. लॉकडाउन का आप खुद ही पालन कर रहे हैं और हम इस कोरोना की लड़ाई में जरूर जीतेंगे. पुलिसकर्मी ऐसी आपदा में बखूबी अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं और दायित्वों के निर्वहन को लेकर नगरवासियों ने उन पर पुष्प वर्षा कर, उनके मनोबल को बढ़ाया और सम्मान दिया.