बदायूं: जिला मेंथा ऑयल और एसेंशियल ऑयल के उत्पादन के लिये पूरे विश्व में पहचाना जाता है. देश में व्याप्त महामारी के इस दौर में इस व्यवसाय से जुड़े लोग भी आगे आकर समाज की सेवा कर रहे हैं. मेंथा व्यवसाय से जुड़े लोग अपने घरों में परिवार के साथ मिल कर सैनिटाइजर बना रहे हैं.
बदायूं जिला पूरे विश्व में मेंथा और एसेंशियल ऑयल की मंडी के रूप में पहचाना जाता है. यहां पर कार्य करने वाले व्यापारियों का काम भी लॉकडाउन के चलते बंद है, लेकिन उसके बाद भी इस व्यवसाय से जुड़े व्यापारी समाज की सेवा करने में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. व्यवसायी संदीप रस्तोगी ने लॉकडाउन के दिनों में एसेंशियल ऑयल की मदद से अपने घर पर ही परिजनों के साथ मिलकर सैनिटाइजर का बनाया है.
संदीप रस्तोगी ने डीएम को सौंपा सैनिटाइजर
संदीप रस्तोगी ने जिलाधिकारी को अपना यह सैनिटाइजर स्वास्थ्य कर्मियों को वितरित करने के लिए सौंपा है. उनका कहना है कि स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कर्मचारियों के लिए इस समय सबसे ज्यादा सैनिटाइजर की जरूरत है. इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने परिवार के साथ मिलकर एसेंशियल आयल से स्थानीय स्तर पर ही सैनिटाइजर का उत्पादन किया है, जो इस महामारी के समय में बहुत उपयोगी है.
मेंथा ऑयल के व्यवसायी सीएल प्रभाकर ने रेड क्रॉस सोसाइटी को एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया. वहीं व्यवसायी राजीव गुप्ता और जितेंद्र कपूर ने समाज की सेवा में लगे हुए पुलिसकर्मियों को ड्यूटी स्थल पर जाकर अल्पाहार भी वितरित किया.