बदायूं: जनपद में बीते शुक्रवार को पुलिस और कथित भैंस चोर के बीच हुई मुठभेड़ अब सवालों के घेरे में आ गई है. इसका एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया. जिसके बाद बदायूं पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. जिस आरोपी को पैर में गोली मारकर बिल्सी से गिरफ्तार करना बताया गया था. उसे वाटर वर्क्स से दिन में पकड़ा था. जो कि वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है. दूसरी ओर गिरफ्तार शख्स की पत्नी का आरोप है कि उसके पति को जिला बदर बदमाश घोषित किया है. लेकिन वह किसी काम से आए थे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें फर्जी केस में गिरफ्तार कर लिया. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
दरअसल, मामला बिल्सी थाना इलाके का है, जहां रिसौली मोड़ पर भैंसों को चोरी करके ले जा रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ का दावा किया गया. यह भी बताया गया कि खैरी निवासी इदरीस उर्फ भूरा पेशेवर अपराधी है, जिसको इनकाउंटर में गोली लगी और उसको गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि उसका एक साथी रिहान भागने में कामयाब रहा. लेकिन अब इस मामले पर इदरीस की पत्नी ने कथित मुठभेड़ को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया. उसने बताया कि उसका पति जिला बदर घोषित किया गया था. तबसे वह दिल्ली में रहकर कपड़े का काम करता है. पूरा परिवार दिल्ली रहता है.
कहा कि गुरुवार को वह दिल्ली से मुकदमे में तारीख करने अदालत गया. वापस आने पर रास्ते में पुलिस ने पकड़ लिया. पहले भैंसे खुलवाई गईं और खेत में लेकर पुलिस वाले गए और कहा भागो और रात में गोली मार दी, जो कि पैर में लगी है. वह अपने पति को रात भर तलाश करती रही. बाद में पता चला की पुलिस ने उसे फर्जी मुकदमे में गिरफ्तार किया है. जबकि सीसीटीवी फुटेज सामने आने पर साफ पता चल रहा कि उसका पति शहर के वाटर वर्क्स में किसी काम से गया था. जहां से उसे गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि अब इदरीस को गिरफ्तार किए जाने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमे पुलिस ने उसको पकड़ा और सही सलामत कार में बैठाया है. लेकिन पुलिस के अधिकारी इस मामले पर कुछ भी कहने से साफ बच रहे हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें- UP News : प्रदेश में बनेंगे 20 नए हाईटेक कारागार, सीएम योगी के निर्देश पर निर्माण की कार्रवाई तेज