बदायूं : अखिल भारतीय हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री चौधरी जो सुभाष चंद्र बोस की प्रपौत्री है, आज बदायूं पहुंची. उन्होंने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. कहा कि नीलकंठ महादेव के मंदिर को तोड़कर जो मस्जिद बनाई गई थी, उसे पुनः उसी स्वरूप में स्थापित किया जाना चाहिए. उन्होंने एलान किया कि 2022 का विधानसभा चुनाव हिंदू महासभा अपने बलबूते लड़ेगी.
सुभाषचंद्र बोस की प्रपौत्री राजश्री चौधरी गुरूवार को बदायूं पहुंची. यहां उन्होंने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. बाद में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यहां एक नीलकंठ महादेव का मंदिर हुआ करता था. इसके ऊपर मस्जिद का स्ट्रक्चर बना दिया गया जो आक्रमणकारियों का प्रतीक है.
यह भी पढ़ें : BJP सांसद ने किया जातिगत जनगणना का समर्थन, पशोपेश में सरकार
उस प्रतीक को सरकार द्वारा हटा दिया जाना चाहिए. इसी को लेकर उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा. 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर राजश्री चौधरी ने कहा कि अखिल भारतीय हिंदू महासभा 2022 का विधानसभा चुनाव अपने दमखम के साथ लड़ेगी. कहा कि हमारी पार्टी किसानों, फ्री-बिजली, गोरक्षा समेत तमाम मुद्दों को लेकर आगामी विधानसभा चुनाव में उतरेगी.
राजश्री चौधरी ने कहा की सभी लोगों को हमें सपोर्ट करना चाहिए. जो भी पार्टियां हमारे मुद्दे पर हमें सपोर्ट करेंगी, उन सबका हम स्वागत करेंगे. कहा कि उनका दल स्वावलंबी उत्तर प्रदेश के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगा.