ETV Bharat / state

ग्राम पंचायत सचिव ने पड़ोसी की पत्नी और बच्ची को जलाया, फिर की आत्महत्या - ग्राम पंचायत सचिव ने की खुदकुशी

Gram Panchayat Secretary Committed Suicide : मामला उत्तर प्रदेश बदायूं जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला शाहबाजपुर का है. आपसी विवाद में ग्राम पंचायत सचिव ने महिला को मिट्टी का तेल डालकर जला दिया था. बचाने में महिला की बच्ची भी झुलस गई थी. दोनों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 14, 2023, 12:12 PM IST

Updated : Dec 14, 2023, 1:19 PM IST

बदायूं: उत्तर प्रदेश बदायूं जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शहबाजपुर मोहल्ले में 2 दिन पहले आपसी विवाद के चलते ग्राम पंचायत सचिव ने एक महिला को ज्वलनशील पदार्थ डाल के जला दिया था. इस मामले में महिला की बच्ची भी उसे बचाते हुए झुलस गई थी. महिला के पति ने सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. इसके बाद ग्राम पंचायत सचिव ने भी जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी है. महिला और उसकी बच्ची का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. ग्राम पंचायत सचिव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

मामला सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला शाहबाजपुर का है. यहां के रहने वाले धीरेंद्र साहू मंगलवार की शाम को कोतवाली पहुंचे. उन्होंने बताया कि मोहल्ले के ही रहने वाला ग्राम पंचायत सचिव राजीव सागर उनके घर में घुस आया. उसने उनकी पत्नी पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर आग लगा दी. मां को बचाने आई बेटी भी आग बुझाते के प्रयास में झुलस गई थी. उन्होंने किसी तरह आग बुझाई जिससे घर का सामान भी जल गया.

उसके बाद उन्होंने पत्नी तथा बेटी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत सचिव राजीव सागर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली और उसकी तलाश शुरू कर दी. बुधवार को पुलिस राजीव सागर की तैनाती स्थल आसफपुर ब्लाक उसकी तलाश में पहुंची तो पता चला कि राजीव सागर ने रात में ही जहरीला पदार्थ खा लिया. उसे बरेली ले जाया गया है, जहां पर इलाज के दौरान देर रात उसकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया है. मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

सीओ सिटी आलोक मिश्रा का कहना है कि कोतवाली थाना क्षेत्र इलाके के शाहबाजपुर मोहल्ले के धीरेंद्र साहू नाम के व्यक्ति ने सूचना दी कि राजीव सागर नाम के व्यक्ति ने उसकी पत्नी के ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दी है, जिसमें उसकी पत्नी और बेटी झुलस गई. उसकी सूचना पर राजीव सागर के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया. जब राजीव की तलाश की गई तो पता चला कि उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है. उसके परिजनों की सूचना पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ेंः झांसी मेडिकल कॉलेज में कूड़े के ढेर में मिले कंकाल-नरमुंड और हड्डियां, मानव अंगों की तस्करी की आशंका

बदायूं: उत्तर प्रदेश बदायूं जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शहबाजपुर मोहल्ले में 2 दिन पहले आपसी विवाद के चलते ग्राम पंचायत सचिव ने एक महिला को ज्वलनशील पदार्थ डाल के जला दिया था. इस मामले में महिला की बच्ची भी उसे बचाते हुए झुलस गई थी. महिला के पति ने सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. इसके बाद ग्राम पंचायत सचिव ने भी जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी है. महिला और उसकी बच्ची का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. ग्राम पंचायत सचिव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

मामला सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला शाहबाजपुर का है. यहां के रहने वाले धीरेंद्र साहू मंगलवार की शाम को कोतवाली पहुंचे. उन्होंने बताया कि मोहल्ले के ही रहने वाला ग्राम पंचायत सचिव राजीव सागर उनके घर में घुस आया. उसने उनकी पत्नी पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़क कर आग लगा दी. मां को बचाने आई बेटी भी आग बुझाते के प्रयास में झुलस गई थी. उन्होंने किसी तरह आग बुझाई जिससे घर का सामान भी जल गया.

उसके बाद उन्होंने पत्नी तथा बेटी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत सचिव राजीव सागर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली और उसकी तलाश शुरू कर दी. बुधवार को पुलिस राजीव सागर की तैनाती स्थल आसफपुर ब्लाक उसकी तलाश में पहुंची तो पता चला कि राजीव सागर ने रात में ही जहरीला पदार्थ खा लिया. उसे बरेली ले जाया गया है, जहां पर इलाज के दौरान देर रात उसकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया है. मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

सीओ सिटी आलोक मिश्रा का कहना है कि कोतवाली थाना क्षेत्र इलाके के शाहबाजपुर मोहल्ले के धीरेंद्र साहू नाम के व्यक्ति ने सूचना दी कि राजीव सागर नाम के व्यक्ति ने उसकी पत्नी के ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दी है, जिसमें उसकी पत्नी और बेटी झुलस गई. उसकी सूचना पर राजीव सागर के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया. जब राजीव की तलाश की गई तो पता चला कि उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है. उसके परिजनों की सूचना पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ेंः झांसी मेडिकल कॉलेज में कूड़े के ढेर में मिले कंकाल-नरमुंड और हड्डियां, मानव अंगों की तस्करी की आशंका

Last Updated : Dec 14, 2023, 1:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.