ETV Bharat / state

जब संक्रमण से लोग हुए हताश, तो एडीएम के वायरल वीडियो ने दी साहस - एसडीएम सहसवान

बदायूं जिले में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इस बीच जिले की एडीएम ऋतू पुनिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक करती नजर आ रही हैं.

एडीएम प्रशासन का वायरल वीडियो बना प्रेरणा
एडीएम प्रशासन का वायरल वीडियो बना प्रेरणा
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 7:25 AM IST

बदायूं : कोरोना संक्रमण पूरे देश में तेजी से फैल रहा है. उत्तर प्रदेश में भी हालात बहुत खराब हैं. आम जनमानस में भय का वातावरण है. साधारण बुखार को भी लोग कोरोना संक्रमण के रूप में देख रहे हैं. वहीं जिले में विगत 19 अप्रैल को पंचायत चुनाव की वोटिंग हुई थी, जिसके बाद जिले की तेजतर्रार एडीएम कोरोना संक्रमण का शिकार हो गईं थीं. अब शुक्रवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया, जो लोगों के लिए इस संक्रमण काल में प्रेरणा बन गया है. वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं.

एडीएम का वायरल वीडियो बना प्रेरणा का स्रोत

एडीएम की वीडियो बना प्रेरणा का स्रोत

बदायूं जिले में पंचायत चुनाव की वोटिंग 19 तारीख को थी. इसके बाद पंचायत चुनाव में भागीदारी करने वाले तमाम अधिकारी व कर्मचारी संक्रमित हो गए. जिला अधिकारी, एडीएम प्रशासन, एसडीएम दातागंज, एसडीएम सहसवान समेत कई कर्मचारी तथा अधिकारी कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए. कोरोना के भय को लेकर जिले की तेजतर्रार एडीएम प्रशासन ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.

इसे भी पढे़ं- सांसे लेकर वाराणसी पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस

इस संक्रमण काल में लोग जहां साधारण बुखार को भी गंभीर बीमारी के रूप में देख रहे हैं, आम जनमानस में भय का वातावरण है. वहीं इस वीडियो को देखने के बाद काफी हद तक लोग जागरूक होंगे और उन्हें भय के वातावरण से कुछ छुटकारा मिलेगा. यह वीडियो जिले में फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो में एडीएम प्रशासन लोगों को कोरोना संक्रमण के बारे में जागरूक करती नजर आ रही हैं.

बदायूं : कोरोना संक्रमण पूरे देश में तेजी से फैल रहा है. उत्तर प्रदेश में भी हालात बहुत खराब हैं. आम जनमानस में भय का वातावरण है. साधारण बुखार को भी लोग कोरोना संक्रमण के रूप में देख रहे हैं. वहीं जिले में विगत 19 अप्रैल को पंचायत चुनाव की वोटिंग हुई थी, जिसके बाद जिले की तेजतर्रार एडीएम कोरोना संक्रमण का शिकार हो गईं थीं. अब शुक्रवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया, जो लोगों के लिए इस संक्रमण काल में प्रेरणा बन गया है. वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं.

एडीएम का वायरल वीडियो बना प्रेरणा का स्रोत

एडीएम की वीडियो बना प्रेरणा का स्रोत

बदायूं जिले में पंचायत चुनाव की वोटिंग 19 तारीख को थी. इसके बाद पंचायत चुनाव में भागीदारी करने वाले तमाम अधिकारी व कर्मचारी संक्रमित हो गए. जिला अधिकारी, एडीएम प्रशासन, एसडीएम दातागंज, एसडीएम सहसवान समेत कई कर्मचारी तथा अधिकारी कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए. कोरोना के भय को लेकर जिले की तेजतर्रार एडीएम प्रशासन ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.

इसे भी पढे़ं- सांसे लेकर वाराणसी पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस

इस संक्रमण काल में लोग जहां साधारण बुखार को भी गंभीर बीमारी के रूप में देख रहे हैं, आम जनमानस में भय का वातावरण है. वहीं इस वीडियो को देखने के बाद काफी हद तक लोग जागरूक होंगे और उन्हें भय के वातावरण से कुछ छुटकारा मिलेगा. यह वीडियो जिले में फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो में एडीएम प्रशासन लोगों को कोरोना संक्रमण के बारे में जागरूक करती नजर आ रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.