बदायूं: जिला महिला अस्पताल में आशा और संगनी का धरना प्रदर्शन लगातार 8 दिन से चल रहा है, लेकिन उनकी मांग अभी तक पूरी नहीं हुई है, जिसके बाद से वह शनिवार को आमरण अनशन पर बैठ गई हैं.
धरने पर बैठी आशा और संगनी
बदायूं के जिला महिला अस्पताल में आशा और संगनी कार्यकर्ता एक डॉक्टर के खिलाफ धरने पर बैठी हैं. उनकी मांग है कि डॉक्टर को वहां से हटाया जाए. आशा और संगनी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उझानी में तैनात डॉक्टर महेश प्रताप उनको प्रताड़ित करता है साथ ही उनके चरित्र पर उंगली उठता है. उनका कहना है कि ऐसे में वह लोग कैसे काम करेंगी.
आशा और संगनी कार्यकर्ताओं का कहना है कि डॉक्टर उनको धमकी देता है कि नौकरी से निकलवा देगा. ये लोग 8 दिन से धरने पर बैठी हैं, लेकिन कोई अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. उनका कहना है कि वह सीएमओ से भी मिलीं, लेकिन उन्होंने केवल आश्वासन दे दिया था. आज तक डॉक्टर को नहीं हटाया गया है. आशा जॉली वैश्य का कहना था कि हम लोग ऐसी जगह कैसे काम कर सकते है जहां हमारे चरित्र पर उंगली उठाई जा रही है और शिकायत करने पर डॉक्टर को भी नहीं हटाया जा रहा है.
हम किसी और जांच के लिए आए थे, लेकिन आपके माध्यम से जानकारी में आया है, मामले की जानकारी ली जाएगी.
- बद्री प्रसाद, डीजी हेल्थ