बदायूं: जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके चलते एआरटीओ सोहैल अहमद ने मंगलवार को सड़क पर पैम्फलेट वितरत किए. इसके साथ ही लोगों को हेलमेट और सीटबेल्ट लगाने के लिए जागरूक किया. उन्होंने कहा कि हमारी छोटी-छोटी गलतियों से सड़क पर हादसे हो जाते हैं. अगर हम थोडी सी सावधानी बरतें और यातायात नियमों का पालन करें तो तो हम इन हादसों से बच सकेंगे.
लोगों को हेलमेट लाने की अपील की
- बदायूं में एक महीने तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा.
- इसके चलते मंगलवार को एआरटीओ सोहैल अहमद ने पुलिस लाइन चौराहे पर पैम्फलेट वितरत किए.
- सोहैल अहमद ने लोगों से हेलमेट लगाकर दुपहिया चलाने की अपील की.
- उन्होंने बताया कि जरा सी सावधानी हमें एक बड़े हादसे से बचा सकती है.
इसे भी पढ़ें- सड़क हादसे में दंपति की मौत, एक घायल
सड़क सुरक्षा सप्ताह एक महीने तक चलेगा. इस दौरान हम लोगों को जागरूक करेंगे ताकि सड़क हादसे कम हो सकें. लोग सीटबेल्ट और हेलमेट नहीं लगाते जिसके कारण सड़क हादसों में उनकी मौत हो जाती है. अगर लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे तो हादसों में कमी आएगी.
- सोहैल अहमद, एआरटीओ