बदायूं : केंद्र सरकार ने 2020 तक किसानों की आय दोगुना करने का वादा किया था. अब उसी तरफ उन्होंने एक कदम आगे बढ़ाते हुए किसानों के लिए कृषि मशीनरी बैंक योजना शुरूआत की है, जिससे छोटे किसानों को सबसे ज्यादा फायदा होगा.
- 2019 लोकसभा चुनाव के पहले पीएम मोदी ने 2020 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था.
- सरकार ने किसानों के लिए कृषि मशीनरी बैंक योजना शुरू की है.
- जिसके तहत कोई भी किसान इस बैंक को खोलने के लिए आवेदन कर सकता है.
- इस बैंक के खुलने से छोटे किसान बैंक से कोई भी मशीनरी किराए पर ले सकते हैं और अपनी खेती में उपयोग करने के बाद फिर वापस कर देंगे.
- इस योजना से छोटे किसानों को फायदा होगा क्योंकि वो अभी किराए पर मशीन लाते हैं.
- इस कृषि मशीनरी बैंक में उन्हें हर मशीन के लिए किराया कम देना होगा.
- इसके साथ ही इस बैंक को खोलने वाले किसानों को सरकार सब्सिडी में छूट भी देगी.
इसके लिए जल्द ही आवेदन शुरू होगा और इस योजना से किसानों को काफी फायदा होगा. किसानों को कृषि उपकरणों पर अनुदान दिया जाएगा.
डॉ. रामबीर कटारा, कृषि अधिकारी